अगले हफ्ते आपकी तगड़ी कमाई करा सकते हैं ये 5 शेयर, बाजार के उतार-चढ़ाव में भी हो सकता है मुनाफा
इन दिनों शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 5 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें विप्रो और टाटा स्टील जैसे शेयर भी शामिल हैं.
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 650 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस हफ्ते की शुरुआत भी करीब 870 अंकों की गिरावट के साथ ही हुई. इसके बाद भी पूरा हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा. अमेरिका में मंदी आने के डर का असर शेयर बाजार पर साफ देखा जा रहा है. नतीजा ये हो रहा है कई शेयर लाल निशान में पहुंच गए हैं. ऐसे में तमाम निवेशक चिंता में हैं कि किस शेयर पर दाव लगाया जाए, ताकि मुनाफा कमाया जा सके. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयरों पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- Wipro देगा मुनाफा
शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए विप्रो का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 417-415 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. उनका मानना है कि 430 रुपये का टारगेट रखकर आप इस शेयर में निवेश कर सकते हैं. साथ ही आपको 408 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- Tata Steel भी है फायदे का सौदा
अगर आप चाहे तो अपने पोर्टफोलियो में टाटा स्टील को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते टाटा स्टील फायदे का सौदा साबित हो सकता है. रवि सिंह की सलाह है कि टाटा स्टील को 107 रुपये स्तर पर खरीदा जा सकता है. टाटा स्टील के लिए टारगेट 115 रुपये का रहेगा, जबकि स्टॉप लॉस 104 रुपये पर लगाना चाहिए.
3- IEX पर खेल सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप IEX पर भी दाव खेल सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिलाने की ताकत रखती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 159 रुपये पर खरीदा जाए. इसके लिए टारगेट 170 रुपये का दिया गया है, जबकि स्टॉप लॉस 154 रुपये का तय किया गया है.
4- eXide ind के शेयरों में करें निवेश
अगला हफ्ता eXide ind के शेयरों के लिए भी शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 160 रुपये के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 173 रुपये रखा गया है और स्टॉप लॉस आप 155 रुपये पर लगा सकते हैं.
5- hind zinc में लगाएं पैसे
अगर आप चाहें तो hind zinc में भी पैसे लगा सकते हैं. इसे शेयर इंडिया की तरफ से 284 रुपये पर खरीदने की सलाह दी जा रही है. hind zinc का टारगेट प्राइस 295 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 280 रुपये रखा गया है.
रवि सिंह बताते हैं कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो मुनाफे का चांस काफी अधिक है. कोशिश करें कि अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयर शामिल करें, जिससे आपकी कमाई बढ़ सके.