महिलाओं को बचत खाते पर 7% तक का ब्याज, यह बैंक कर रहा ऑफर

18 वर्ष से ज्यादा की कोई भी भारतीय नागरिक महिला अकाउंट खोल सकती है.

महिलाओं को बचत खाते पर 7% तक का ब्याज, यह बैंक कर रहा ऑफर

Tuesday March 14, 2023,

3 min Read

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने एक नया सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है. इसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. अकाउंट का नाम ब्लॉसम विमेन्स सेविंग्स अकाउंट (Blossom Women Savings Account) है. इस खाते पर ब्याज दर 7 प्रतिशत सालाना तक है. आइए जानते हैं इस अकाउंट के और फीचर्स के बारे में...

पात्रता शर्तें

18 वर्ष से ज्यादा की कोई भी भारतीय नागरिक महिला ब्लॉसम विमेन्स सेविंग्स अकाउंट खोल सकती है. खाते में निर्धारित मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा. एवरेज मंथली बैलेंस 10000 रुपये है. खाते को 10000 रुपये के शुरुआती पेमेंट से खोला जा सकता है.

ब्याज दर की डिटेल्स

suryoday-small-finance-bank-has-launched-a-new-savings-account-for-women-customers-called-the-blossom-women-savings-account

ट्रांजेक्शंस लिमिट

- खाते के साथ स्पेशियली डिजाइन किया गया रूपे प्लेटिनम सिक्योर चिप डेबिट कार्ड मिलता है.

- खाते से एटीएम के माध्यम से पैसा निकालने की लिमिट 40000 रुपये प्रतिदिन है.

- भारत में दूसरे बैंक एटीएम से 20 ट्रांजेक्शंस फ्री हैं.

- POS पर अनलिमिटेड ट्रांजेक्शंस किए जा सकते हैं.

- 2 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस या परमानेंट टोटल डिसेबलमेंट कवर है.

अन्य फीचर्स

- डेबिट कार्ड ऑफर्स व डिस्काउंट मौजूद

- कॉम्पिटीटिव कैश डिपॉजिट लिमिट्स

- नेट बैंकिंग से फ्री अनलिमिटेड RTGS/NEFT/IMPS ट्रांजेक्शंस

- फैमिली मेंबर के लिए एक कॉम्प्लिमेंटरी सेविंग्स अकाउंट आदित्य वेरिएंट. इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर कोई चार्ज नहीं है.

- डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा (ब्रांच में उपलब्धता के आधार पर)

- मंथली ई-मेल स्टेटमेंट्स फ्री

- हाफ ईयरली फिजिकल स्टेटमेंट फ्री

- मूवी टिकट या स्पा/सैलून का एड ऑन वाउचर

मार्च 2021 में आया था IPO

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने साल 2008 में Suryoday Micro Finance Private Limited के तौर पर शुरुआत की थी. साल 2009 में बैंक को NBFC स्थापित करने के लिए आरबीआई से लाइसेंस मिला. इसी साल इसने माइक्रोफाइनेंस ऑपरेशंस शुरू किए. जून 2015 में यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी. इसी साल बैंक को RBI से स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए इन​-प्रिंसिपल अप्रूवल मिला. 2016 में फाइनल अप्रूवल मिला. जनवरी 2017 में बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौर पर परिचालन शुरू किए.

इस वक्त बैंक के 20 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. बैंक 26 मार्च 2021 को आईपीओ लेकर आया और अभी एनएसई व बीएसई पर लिस्टेड है. बैंक में HDFC, HDFC लाइफ, टीचर्स इंश्योरेंस एंड एन्युइटी एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (TIAA), इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को ICRA ने सब-डेट कैटेगरी में A(Stable) और सीडी रेटिंग कैटेगरी में A1+ रेटिंग दी हुई है. क्रिसिल ने सीडी रेटिंग कैटेगरी में बैंक को A1+ रेटिंग दी हुई है.

यह भी पढ़ें
SBI की 'सर्वोत्तम' FD स्कीम: 7.90% तक ब्याज समेत और क्या हैं फीचर्स

Daily Capsule
Freshworks' back-to-office call
Read the full story