Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Swiggy ने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए लॉन्च की मोबाइल मेडिकल यूनिट और टेलीकंसल्टेशन सेवाएं

डायल 4242 और रिलायंस-संचालित Visit ऐप के सहयोग से, Swiggy ने अपने 'डिलीवरिंग सेफली' चार्टर के हिस्से के रूप में अपने डिलीवरी पार्टनर्स के पूरे बेड़े के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMUs) और टेलीकंसल्टेशन सेवाएं पेश की हैं.

Swiggy ने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए लॉन्च की मोबाइल मेडिकल यूनिट और टेलीकंसल्टेशन सेवाएं

Wednesday May 22, 2024 , 3 min Read

भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए दो पहल शुरू की है. डायल 4242 और रिलायंस-संचालित Visit ऐप के सहयोग से, Swiggy ने अपने 'डिलीवरिंग सेफली' चार्टर के हिस्से के रूप में अपने डिलीवरी पार्टनर्स के पूरे बेड़े के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMUs) और टेलीकंसल्टेशन सेवाएं पेश की हैं.

Swiggy ने डायल 4242 के साथ साझेदारी में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की है. प्रमुख स्थानों पर स्थित, ये यूनिट्स स्वास्थ्य जाँच करती हैं, जिसमें महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी, अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और डिलीवरी के दौरान लगी मामूली चोटों के लिए प्राथमिक उपचार शामिल है. इसके अलावा, समर्पित ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा आंखों की जांच और नेत्र देखभाल सेवाएं मुहैया की जा रही हैं. डिलीवरी पार्टनर्स के बीच कल्याण और निवारक देखभाल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं. बेंगलुरु से शुरुआत करते हुए, MMUs को शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जिससे प्रतिदिन लगभग 200 डिलीवरी पार्टनर्स को लाभ होगा.

swiggy-launches-mobile-medical-units-and-teleconsultation-for-delivery-partners

कंपनी ने सभी डिलीवरी पार्टनर्स और उनके परिवारों को टेलीकंसल्टेशन सेवाएं मुहैया करने के लिए रिलायंस द्वारा संचालित Visit ऐप के साथ भी साझेदारी की है. यह पहल डिलीवरी पार्टनर्स, उनके जीवनसाथी और बच्चों के लिए प्रासंगिक जनरल मेडिसिन, गायनोकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और पीडियाट्रिक्स में विशेष डॉक्टरों तक वर्चुअल पहुंच प्रदान करती है. आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी पार्टनर्स को रियायती दरों पर निर्धारित दवाएं भी प्राप्त होंगी.

Swiggy के हेड ऑफ ऑपरेशंस मिहिर शाह ने कहा, “हमारे डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना हमेशा Swiggy के लिए प्राथमिकता रही है, जिससे ऑन-डिमांड एम्बुलेंस, पेड पीरियड टाइम ऑफ, टेलीमेडिसिन सुविधाएं और ग्रीष्मकालीन रिचार्ज जोन जैसी कई पहल हुई हैं. मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की शुरूआत और टेलीकंसल्टेशन इस दिशा में एक और कदम है. हमारे डिलीवरी पार्टनर हमेशा चलते रहते हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य को अनदेखा नहीं करना चाहिए, ये मोबाइल मेडिकल यूनिट्स उन तक पहुंचती हैं, जहां वे हैं. उन्हें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करके, हमारा लक्ष्य हमारे डिलीवरी पार्टनर्स के बीच कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देना है.”

आने वाले हफ्तों में दोनों पहलों का विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा. यह लॉन्च 2022 में शुरू की गई ऑन-डिमांड एम्बुलेंस सेवा जैसी अन्य पहलों के सफल कार्यान्वयन पर आधारित है, जो "सुरक्षित रूप से डिलीवरी" चार्टर के माध्यम से अपने डिलीवरी पार्टनर्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कंपनी के समर्पण को मजबूत करती है.

यह भी पढ़ें
Paytm Q4 results: रेवेन्यू में आई गिरावट, घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हुआ