कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने Swiggy के साथ की साझेदारी
जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने स्विगी स्किल्स का उद्घाटन किया. स्विगी ने अपने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स नेटवर्क से जुड़े लोगों के कौशल विकास और प्रशिक्षण की प्रतिबद्धता जताई है.
स्विगी (
) ने अपने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स नेटवर्क में कौशल विकास और रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य अपनी नवीनतम पहल स्विगी स्किल्स को लॉन्च किया है.नई दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने स्विगी स्किल्स का औपचारिक उद्घाटन किया. इस अवसर मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, “भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए, हमारी सरकार ने भारत में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति शुरू की है. हम इस क्षेत्र में विकास के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र भी बना रहे हैं जहां कौशल एवं शिक्षा एक साथ काम करते हैं. यह साझेदारी दिखाती है कि कैसे सार्वजनिक निजी भागीदारी इस क्षेत्र में कार्यबल के लिए नए अवसर बना सकती है. इस क्षेत्र में बहुत बड़े अवसर हैं, और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक कॉर्पोरेट हमारे साथ जुड़ें.”
2014 में स्थापित स्विगी भारत का अग्रणी कंज्यूमर ब्रांड है, जो करीब 700 शहरों में संचालन करता है. यह भारत के फूड डिलीवरी (स्विगी फूड) और क्विक कॉमर्स (स्विगी इंस्टामार्ट) के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड है.
इस अवसर पर स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, “भारत का एफएंडबी और रिटेल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और कुल जीडीपी में इसकी करीब 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह क्षेत्र उल्लेखनीय रोजगार भी सृजित कर रहा है. इन क्षेत्रों में डिजिटलीकरण तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में जरूरी है कि पूरी वैल्यू चेन के कार्यबल का कौशल विकास किया जाए.’
कपूर ने आगे कहा कि इस दिशा में शुरुआत करते हुए स्विगी स्किल्स के चार प्रमुख चरण होंगे. उन्होंने बताया, “हम अपने सभी पार्टनर एप्स को एमएसडीई के स्किल इंडिया डिजिटल हब के साथ इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं, जिससे करीब 2.4 लाख डिलीवरी पार्टनर्स एवं हमारे 2 लाख रेस्टोरेंट पार्टनर्स के स्टाफ के लिए ऑनलाइन कौशल विकास पाठ्यक्रमों, ऑफलाइन सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग मॉड्यूल्स तक पहुंच सुगम होगी. दूसरी बात, एमएसडीई के प्रोग्राम के अंतर्गत रिटेल एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट एवं एफएंडबी बिजनेस से संबंधित प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को स्विगी के रेस्टोरेंट पार्टनर्स और रिटेल ऑपरेशंस से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें सही अवसर पाने में मदद मिलेगी. स्विगी इंस्टामार्ट ऑपरेशंस में हम देशभर में 3,000 लोगों को रोजगार प्रदान करने में सक्षम होंगे. तीसरा, हम एमएसडीई द्वारा प्रशिक्षित 200 लोगों को अपने क्विक कॉमर्स ऑपरेशंस में सीनियर लेवल पर ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप का अवसर देने की योजना भी बना रहे हैं. आखिर में, स्विगी अपने एम्प्लॉयी वॉलंटियरिंग प्रोग्राम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मार्केटिंग, रिटेल, क्विक कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स आदि जैसे विषयों पर ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाने के लिए इन-हाउस विशेषज्ञता प्रदान करने में भी सक्षम होगी.”
इस कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और स्विगी के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया गया, जिससे रेस्टोरेंट ऑपरेशंस और रिटेल मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन, इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करने को लेकर दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलती है.