IPL Auction 2023: 405 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे महारथी
23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन एक दिन का होगा. 10 टीमों के पास अधिकतम 87 स्लॉट उपलब्ध हैं. इनमें से 30 विदेश खिलाड़ियों का स्लॉट है.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार 405 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. बीसीसीआई ने जिन 405 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, उनमें 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.
कोच्चि में शुक्रवार को होने वाली बोली में आकर्षण का केंद्र इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, ऑलराउंडर सैम करन, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के अलावा पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल रहेंगे.
ह्यू एडमीड्स नीलामीकर्ता होंगे, जिन्होंने 2018 में रिचर्ड मैडले से पदभार संभाला था. पिछली बार, दुर्भाग्य से, एडमीड्स मेगा नीलामी के पहले दिन बीच में ही गिर गए थे, जिसके बाद चारु शर्मा ने उनकी जगह ली थी. एडमीड्स ने खिलाड़ियों के अंतिम स्लॉट के लिए दूसरे दिन नीलामी में वापसी की थी.
23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन एक दिन का होगा. 10 टीमों के पास अधिकतम 87 स्लॉट उपलब्ध हैं. इनमें से 30 विदेश खिलाड़ियों का स्लॉट है. इस बार के मिनी ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और मनीष पांडे चाहेंगे की उन्हें कोई टीम खरीद ले.
सभी 10 फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से नीलामी में 206.5 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं, जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे बड़ी राशि बची है और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम.
सभी फ्रेंचाइजी के पास बची राशि इस प्रकार है — चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़, गुजरात टाइटंस- 19.25 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइटराइडर्स- 7.05 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपरजाएंट्स- 23.35 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8.75 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ रुपये और सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ रुपये.
आईपीएल की मिनी नीलामी पहले भी आकर्षण का केंद्र रही है. 2021 में मिनी ऑक्शन के दौरान ही राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह अब तक आईपीएल में सबसे महंगी खरीदारी है. शुक्रवार को होने वाली नीलामी में शामिल 19 क्रिकेटरों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया है. ये सभी विदेशी क्रिकेटर हैं. इनमें सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन, केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद जैसे क्रिकेटर शामिल हैं.
डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस में 11 क्रिकेटर रखे गए हैं. ये सभी क्रिकेटर भी विदेशी हैं. इनमें इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा शामिल हैं.
एक करोड़ के बेस प्राइस में 20 क्रिकेटर शामिल किए गए हैं. इनमें 18 विदेशी क्रिकेटर हैं और दो भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं. भारतीय क्रिकेटरों में मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे शामिल हैं, जबकि विदेशी क्रिकेटरों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट, द. अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. टीम मालिकों की निगाहें मयंक के अलावा मुजीब और जेमिसन पर भी रहेंगी.
बोली में भारतीय टीम के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा का आईपीएल करियर दांव पर रहेगा. दोनों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इन पर दांव लगाती है. 12 साल बाद टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये है.
विदेशी क्रिकेटरों में टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रजा और हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले 18 साल के युवा स्पिनर रेहान अहमद भी बोली में शामिल हैं. दोनों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. टीम मालिक दोनों में रुचि दिखा सकते हैं. अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों में उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी और लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाने वाले एन जगदीशन पर निगाहें रहेंगी. दोनों पर अच्छी बोली लगाई जा सकती है. मावी का बेस प्राइस 40 लाख और जगदीशन का 20 लाख रुपये है.
उत्तर प्रदेश के कई क्रिकेटर बोली में शामिल हो रहे हैं. इनमें शिवम मावी को छोड़ सभी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. इनमें बल्लेबाज प्रियम गर्ग, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार, आर्यन जुयाल, शिवम शर्मा, अंकित राजपूत, माधव कौशिक, अक्शदीप नाथ जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला भी बोली में हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है.
अफगानिस्तान के दाएं हाथ के स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजानफर आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भारत के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा हैं. 40 साल के मिश्रा आईपीएल के इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.