Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Tata Tiago.ev Launched: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अपनी पहली हैचबैक EV, जानें कीमत और बाकी के फीचर्स

टाटा मोटर्स के EV पोर्टफोलियो में अभी तक नेक्सॉन और टिगोर के ईवी वेरिएंट ही थे.

Tata Tiago.ev Launched: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अपनी पहली हैचबैक EV, जानें कीमत और बाकी के फीचर्स

Wednesday September 28, 2022 , 3 min Read

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हैचबैक सेगमेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. यह कार है Tiago.ev. इस लॉन्चिंग के बाद टियागो भारत में ईवी वेरिएंट के साथ पहली प्रीमियम हैचबैक बन गई है. टाटा मोटर्स के ईवी पोर्टफोलियो में अभी तक नेक्सॉन और टिगोर के ईवी वेरिएंट ही थे. जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि Tiago.ev के पहले 10000 ग्राहकों के लिए स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस 8.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम ऑल इंडिया कीमत से शुरू है. इन शुरुआती 10000 ग्राहकों की संख्या में से 2000, नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी के मौजूदा मालिकों के लिए रिजर्व है. कार का मैक्सिमम ऑल इंडिया एक्स शोरूम प्राइस 11.79 लाख रुपये है.

Tiago.ev के लिए बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. ग्राहक 21000 रुपये के टोकन अमाउंट पर अपनी कार किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट से रिजर्व कर सकते हैं. कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी. टियागो.ईवी को 7 ट्रिम ऑप्शंस और दो बैटरी पैक्स के साथ लॉन्च किया गया है.

tata-motors-launches-tiago-ev-its-first-electric-hatchback-car-tiagoev-price-and-specifications

IP67 रेटेड बैटरी पैक्स

Tiago.ev में लिक्विड कूलिंग सिस्टम और आईपी67 रेटेड बैटरी पैक्स के कई कॉम्बिनेशन हैंं. ये बैटरी पैक्स, वॉटर व धूल रेजिस्टेंट हैं. चार्जिंग ऑप्शंस की बात करें तो इसमें एक 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक शामिल है. Tiago.ev लंबी डेली ड्राइविंग जरूरतों के लिए 315 किमी की मॉडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकिल (MIDC) रेंज डिलीवर कर सकती है. छोटी और फ्रीक्वेंट ट्रिप्स के लिए 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है, जो लगभग 250 किमी की एमआईडीसी रेंज डिलीवर करता है. यूजर्स, ड्राइव या स्पोर्ट्स मोड में से चुनाव कर सकते हैं. कार केवल 5.7 सेकेंड्स में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. कार की बैटरी और मोटर 8 साल या 160000 किमी की वॉरंटी के साथ आ रही है. कार का इंजन 114 NM का टॉर्क और 55 केडब्ल्यूएच का पावर जनरेट करता है.

Tiago.ev के लिए 4 चार्जिंग ऑप्शंस

- 15A प्लग पॉइंटः कभी भी कहीं भी चार्जिंग

- स्टैंडर्ड 3.3केडब्ल्यू एसी चार्जर

- 7.2 केडब्ल्यू एसी होम फास्ट चार्जर. इसकी मदद से बैटरी केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 35 किमी तक जा सकती है. कार को पूरा चार्ज होने में 3 घंटे 36 मिनट लगते हैं.

- डीसी फास्ट चार्जिंग. इसके चलते कार केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 110 किमी तक जा सकती है.

Tiago.ev फीचर्स

Tiago.ev में एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी व एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 स्पीकर हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. अन्य फीचर्स में स्मार्ट रिजनरेटिव ब्रेकिंग, हिल एसेंट असिस्ट, हिल डेसेंट असिस्ट, प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, R14 हाइपरस्टाइल व्हील्स, डेलाइन रनिंग लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज आदि शामिल हैं. जहां तक सेफ्टी की बात है तो Tiago.ev को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट्स में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. सेफ्टी फीचर्स में कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप्स शामिल हैं. अगर नए सेफ्टी नियम लागू होते हैं तो कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकते हैं.

tata-motors-launches-tiago-ev-its-first-electric-hatchback-car-tiagoev-price-and-specifications

इसके अलावा Tiago.ev के साथ जेडकनेक्ट ऐप भी है, जो 45 कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करता है. इन फीचर्स में, टेंपरेचर सेटिंग के साथ रिमोट एसी ऑन/ऑफ, रिमोर्ट जियो फेंसिंग व कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल टाइम चार्ज स्टेटस, डायनैमिक चार्जर लोकेटर और ड्राइविंग स्टाइल एनालिटिक्स आदि शामिल हैं.