TechXR लोकतांत्रिक तरीके से सब तक पहुँचा रहा है AR और VR की टेक्नोलॉजी
TechXR हार्डवेयर के अलावा सॉफ्टवेर भी बनाता है जो जो डेवलपर्स को हाई क्वालिटी AR और VR कॉन्टेंट बनाने में मदद करता है. साथ ही इनका सॉफ्टवेयर स्कूल स्टूडेंट्स और टीचर्स की एक्सआर कॉन्टेंट क्रिएशन में मदद करता है.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आने वाला दौर वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी का है. यानी आप घर बैठे बैठे सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल जैसी जगहों का लुत्फ़ उठा पाएंगे. इसी AR-VR के फील्ड में तमाम स्टार्टअप आज के दौर में काम कर रहे हैं जिससे ये अनुभव आम लोगों तक जल्दी और कम दामों में पहुंच सके.
आज हम लेकर आए हैं ऐसे ही एक और स्टार्टअप की कहानी. ये स्टार्टअप है
TechXR का लक्ष्य है कि लोकतांत्रिक तरीके से AR और VR की टेक्नोलॉजी सबतक पहुंच सके. इसके लिए ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेर सलूशन्स लेकर आते हैं. इसी कड़ी में इन्होंने सेंसएक्सआर नाम का एक डिवाइस बनाया है जो एक 3डी माउस की तरह काम करता है और छः डिग्रियों में मूवमेंट की सुविधा देता है.
सेंसएक्सआर हाथ से चलाया जाने वाला एक कंट्रोलर है जिसे आप VR हेडसेट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से स्मार्टफोन को भी AR-VR डिवाइस में बदला जा सकता है.
TechXR के फाउंडर और डायरेक्टर एक टेक्नोलॉजी आंत्रप्रेन्योर और पूर्व इंडियन रेवेनुए सर्विसेज अफसर हैं. IIT कानपुर से पढ़ाई करने के बाद इन्होंने stमाइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए डिज़ाइन इंजिनियर के तौर पर काम किया. 2005 में इन्होंने इंडियन रेवेनुए सर्विस ऑफिसर के तौर पर नौकरी शुरू की. एक लंबी छुट्टी के दौरान वे AR और VR की दुनिया से प्रभावित हुए और सेंसएक्सआर पर काम किया. बाद में जिसके पेटेंट के लिए इन्होंने अप्लाई किया. को-फाउंडर अभिषेक प्रभात उनके IRS के दिनों के साथी थे. TechXR के पहले उन्होंने एक हॉस्पिटैलिटी स्टार्टअप 'क्विंची' शुरू किया था.
TechXR हार्डवेयर के अलावा सॉफ्टवेर भी बनाता है जो जो डेवलपर्स को हाई क्वालिटी AR और VR कॉन्टेंट बनाने में मदद करता है. साथ ही इनका सॉफ्टवेयर स्कूल स्टूडेंट्स और टीचर्स की एक्सआर कॉन्टेंट क्रिएशन में मदद करता है.
TechXR को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में भारत सरकार की तरफ से अवॉर्ड दिया गया था. TechXR का लक्ष्य है इंडिया में सबसे बड़ा एक्सआर बेस बनाना. इसके साथ ही ये स्टार्टअप स्कूल और कॉलेज के बच्चों को AR-VR सिखाने के लिए कम दामों पर IIT रुड़की के साथ मिलकर कोर्स ऑफर करता है.
यह स्टार्टअप YourStory की साल 2022 की Tech30 लिस्ट का हिस्सा है.
YourStory हर साल अपने सिग्नेचर इवेंट TechSparks में आपके लिए कई हज़ारों में से चुनकर लाता है Tech30 लिस्ट में ऐसे 30 स्टार्टअप जो देश को बदल देने के साथ साथ अरबों की कंपनियां बनने की ताकत रखते हैं.
Tech30 ने बीते 11 साल में 330 से ज्यादा स्टार्टअप्स को प्रोफाइल कर उनके बारे में दुनिया को बताया है, 35,000 से ज्यादा नौकरियां देने में मदद की है, 300 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की फंडिंग इसकी मदद से आई है और 675 से भी ज्यादा युवा फाउंडर्स को हमने कुछ कर दिखाने की ताकत दी है. Tech30 लिस्ट का हिस्सा रहे 5 ऐसे स्टार्टअप हैं जो यूनिकॉर्न बन चुके हैं. यानी उनका वैल्यूएशन 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा है और ये सिलसिला अभी रुका नहीं है.
Edited by Prateeksha Pandey