Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

आपके पसंदीदा गाने 'Pasoori' ने ये नया रिकॉर्ड बना डाला..

आपके पसंदीदा गाने 'Pasoori' ने ये नया रिकॉर्ड बना डाला..

Sunday December 18, 2022 , 6 min Read

इस साल का फरवरी दो वजहों से इतिहास में दर्ज हो गया है. एक पहलू जोड़ने की वजह बनती है, दूसरी तोड़ने की वजह. रूस-युक्रेन जुंग का आगाज़ इसी साल फरवरी में हुआ, वहीं कोक स्टूडियो पाकिस्तान (Coke Studio Pakistan) के सीजन 14 (Season 14) ने 6 फरवरी को एक गाना रिलीज किया- ‘पसूरी’ (Pasoori). पाकिस्तान के कलाकार अली सेठी (Ali Sethi) और शाए गिल (Shae Gill) का ये गाना न केवल भारत-पकिस्तान में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग गानों में से एक बन गया है, बल्कि कुछ मौकों पर मौकों पर भारतीयों और पाकिस्तानियों को साथ लाने का काम भी किया है. मेलबर्न से हुए वायरल वीडियो में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक-दूसरे के मुल्क के झंडे के साथ नाचते और झूमते देखा जा सकता है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अब हम समझदार हो गए हैं और हार जीत के बाद लड़ने की जगह डांस करते हैं.' संगीत सरहदों की मोहताज़ नहीं होती, यूजर शायद यही कहना चाह रहे थे.


बहरहाल, ‘पसूरी’ सिर्फ दिलों को जोड़ने के मामले में आगे नहीं है, इस गाने के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. ‘पसूरी’ इस साल गूगल पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना बन चूका है.  ‘पसूरी’ पाकिस्तान का और कोक स्टूडियो का पहला ऐसा गाना था, जिसने स्पॉटीफाय (Spotify) के ‘वायरल 50 ग्लोबल’ चार्ट में जगह बनाई थी. इस गाने की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती गई और अगस्त 2022 में इसने इतिहास रच दिया. 14 साल के इतिहास में कोक स्टूडियो का यह ऐसा गाना था, जिसने 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे. अक्टूबर आने तक इस गाने ने 400 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया था. यह कोक स्टूडियो का अब तक सबसे ज्यादा देखा गया गाना भी बन चुका है.


तो क्या ख़ास बात है इस गाने में? अगर आपने कोक स्टूडियो के गाने सुने हैं, तो आप जानते होंगे कि इसके हर सीजन में कमाल के गाने होते हैं. ‘पसूरी’ ख़ास इसलिए है क्योंकि यह अलग-अलग संस्कृतियों का मिक्स वर्जन है और यह एक बड़ी वजह है कि इसका संगीत हर तरह के लोगों के दिल को छू लेने में कामयाब रहा है. गाना टर्किश, अरबिक, पर्शियन, इण्डिक का फ्यूजन है, क्लासिकल के साथ कंटेंपरेरी भी. वहीँ वीडियो में भारतीय क्लासिकल डांस भरतनाट्यम है जिसे परफॉर्म कर रही है पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट शीमा किरमानी, टर्किश इंस्ट्रूमेंट bağlama है, फीमेल सिंगर शाए गिल क्रिस्चियन कम्युनिटी से आती हैं, अली सेठी मुस्लिम हैं और गाना पंजाबी में है, वह भाषा जो, भारत-पाकिस्तान, दोनों देशों में बोली जाती है.


इस गाने को जब अली सेठी और शाए गिल ने गाया था तो किसी ने सोचा नहीं था कि यह इतिहास रच देगा. गाने के बारे में बात करते हुए अली सेठी बताते हैं कि एक दिन फैसलाबाद से आते वक़्त उन्होंने एक ट्रक के पीछे “आग लावान तेरी मजबूरियां नू” लिखा देखा और उन्होंने सोचा कि यह पंजाबी भाषा की एक बड़ी कमाल की लाइन है, और इसे किसी गाने में तो ज़रूर होना चाहिए. वहीँ से शुरुआत हुई इसके लिखे जाने की. कोक स्टूडियो की अपनी टीम के साथ इस लाइन के साथ मशक्कत की जिसका नतीजा ‘पसूरी’ निकला. इसके बावजूद कि गाने के बोल लिखने में एक साल का वक़्त लग गया, सेठी बताते हैं. रिकॉर्डिंग के 12 घंटे पहले तक गाने के बोल मुकम्मल नहीं थे. गाने को बोल लिखे हैं अली सेठी और फ़ज़ल अब्बास ने. म्यूजिक को कम्पोज किया है अली सेठी और ज़ुल्फ़िकार जब्बार खान और कमाल खान इसके डायरेक्टर हैं.


गाने का टाइटल शब्द है ‘पसूरी.’ 'पसूरी' मूलत: पंजाबी शब्द है जिसका उर्दू/हिंदी में मतलब 'कश्मकश' या 'जल्दबाज़ी/तेजी' दोनों होता है. आम तौर पर कठिन परिस्थिति के लिए पसूरी शब्द का इस्तेमाल होता है.


गाने का लिरिक्स भी बहुत पॉप्युलर है, जो इस तरह हैं:


लिरिक्स

अग लावां मजबूरी नु

आन जान दी पसूरी नु

ज़हर बने हां तेरी

पी जावां मैं पूरी नु

मीनिंग

अपनी परेशानियों को आग लगा दो

इंतजार को और हड़बड़ी को भी

अगर तुम्हारा प्यार ज़हर है

तो भी मैं इसे पी जाऊंगा


लिरिक्स

आना सी ओह नै आया

दिल बांग बांग मेरा टकराया

कागा बोल के दस जावें

पावां घेयो दी चूरी नु

मीनिंग

उसने कहा कि वह आएगा लेकिन नहीं आया

मेरा दिल बार-बार लड़खड़ाया

कौआ मुझे बताए ऐसा क्यों हुआ

उसे मिठाई की दावत मिलेगी


लिरिक्स

रावां च बावां च

ओह नु लुकावां

कोई मैनु ना रोके

मेरे ढोल जुदाइयां दी

तैनू खबर किवें होवे

आ जावे दिल तेरा

पूरा वि ना होवे

मीनिंग

मैं उसे अपनी प्यार भरी बांहों में छिपाऊंगा

मुझे कोई नहीं रोकता

मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?

मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा


लिरिक्स

हां बनियां बनइयां दी

गल बात किवें होवे

आ जावे दिल तेरा

पूरा वि ना होवे

मीनिंग

हम बात कैसे करेंगे

मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा


लिरिक्स

भूल गई मजबूरी नु

दुनिया दी दस्तूरी नु

साथ तेरा है बथेरा

पूरा कर ज़रूरी नु

मीनिंग

मैं अपनी बेबसी को भूल गई,

और दुनिया रिवाजों को भी

तुम मेरे लिए काफी हो

मेरी किस्मत को

पूरा करो


लिरिक्स

आना सी ओह नै आया

रास्ता ना दिखलाया

दिल हमारा दे सहारा

खाहिशात अधूरी नु

मीनिंग

उसने कहा कि वो आएगा लेकिन नहीं आया

मैं देख नहीं पाया, रास्ता छुपा था

मेरा दिल दिलासा देता है

अधूरी ख्वाहिशों के लिए


लिरिक्स

वारी मैं जावां

मैं तैनू बुलावां

गल सारी तां होवे

मीनिंग

मुझे तुम पर प्यार आ रहा है

मैं तुम्हे बुला रही हूं

तभी तो बात होगी


लिरिक्स

मेरे ढोल जुदाइयां दी

तेनु खबर किवें होवे

आ जावे दिल तेरा

पूरा वि ना होवे

मीनिंग

मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?

मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा


लिरिक्स

हां बनियां बनाइयां दी

गल बात किवें होवे

आ जावे दिल तेरा

पूरा वि ना होव

मीनिंग

हम बात कैसे करेंगे

मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा


लिरिक्स

मेरे ढोल जुदाइयां दी

सरदारी ना होवे

मेरे ढोल जुदाइयां दी

मेरे ढोल जुदाइयां दी सरदारी ना होवे

दिलदारां दी, सब यारां दी, आज़ारी ना होवे

मीनिंग

मेरे प्यार, इस दूरी को मत बढ़ने दो

मेरे प्यार, इस दूरी का क्या?

मेरे प्यार, इस दूरी को मत बढ़ने दो

प्यार करने वालों को दर्द मत दो


लिरिक्स

आ चलें ले के तुझे

है जहां सिलसिले

तू है वही, है तेरी कमी

बना दे, सजा दे, पनाह दे हमें