Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

IIT कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम ने संस्था को दान में दिए 250,000 डॉलर

यह योगदान आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में शिक्षाविदों और अनुसंधान गतिविधियों को समृद्ध करने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. यह सहयोग फैकल्टी और छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा.

IIT कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम ने संस्था को दान में दिए 250,000 डॉलर

Thursday February 29, 2024 , 4 min Read

हाइलाइट्स

  • यह योगदान आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के भीतर नवाचार, उत्कृष्टता और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करेगा
  • डॉ. राजीव गौतम, आईआईटी कानपुर और आईआईटीके फाउंडेशन के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं
  • तीन एंडोवेड कार्यक्रमों में ओम प्रकाश गौतम एंडोवेड फैकल्टी चेयर, राजीव और जॉयस गौतम फैकल्टी फैलोशिप और राजीव और जॉयस गौतम ट्रैवल ग्रांट शामिल हैं

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम ने आईआईटीके के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में तीन एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करने के लिए 250,000 अमेरिकी डॉलर का महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह पहल आईआईटी कानपुर, आईआईटी कानपुर फाउंडेशन और डॉ. गौतम के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत की गई है. इस राशि का उपयोग एक एंडोवेड फैकल्टी चेयर, एक फैकल्टी फैलोशिप और छात्रों के लिए ट्रैवल ग्रांट कार्यक्रम की स्थापना के लिए किया जाएगा.

यह योगदान आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में शिक्षाविदों और अनुसंधान गतिविधियों को समृद्ध करने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. यह सहयोग फैकल्टी और छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा.

इस मौके पर आभार व्यक्त करते हुए, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. एस. गणेश ने कहा, "हम अपने अल्मा मेटर को उदार समर्थन के लिए डॉ. राजीव गौतम के आभारी हैं. एंडोवेड फैकल्टी चेयर, यंग फैकल्टी फेलोशिप और ट्रैवल ग्रांट का योगदान संस्था को अधिक मजबूत अनुसंधान प्रयासों को सुविधाजनक बनाने, युवा फैकल्टी की प्रतिभा को पहचानने और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन के अवसर प्रदान करके फैकल्टी और छात्र प्रयासों को समृद्ध करेगी. मुझे यकीन है कि ये कार्यक्रम उभरते शोधकर्ताओं को सशक्त बनाकर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को और मजबूत करेंगे.“

इस सहयोग के तहत समर्थित एंडोवेड कार्यक्रम, अर्थात् ओम प्रकाश गौतम एंडोवेड फैकल्टी चेयर, राजीव और जॉयस गौतम फैकल्टी फैलोशिप और राजीव और जॉयस गौतम ट्रैवल ग्रांट, केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य के लीडरों के पोषण के लिए डॉ. गौतम की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

डॉ. राजीव गौतम ने एंडोवेड कार्यक्रमों के महत्व पर टिप्पणी करते हुए कहा, "अनुसंधान और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपने अल्मा मेटर को हर संभव तरीके से योगदान देने में सक्षम होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने मुझे मेरी पेशेवर यात्रा और सफलता के लिए एक मजबूत तकनीकी नींव स्थापित करने के लिए संसाधन प्रदान किए. मुझे उम्मीद है कि ये एंडोवेड कार्यक्रम केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बदलाव लाने वालों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाएंगे."

1974 में आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक होने के बाद, डॉ. गौतम ने उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए रचनात्मक समाधानों का नेतृत्व करते हुए इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल और गैस प्रसंस्करण क्षेत्रों के लिए विभिन्न उत्प्रेरक और पृथक्करण अनुप्रयोगों के निर्माण और परिचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हनीवेल के साथ चार दशक लंबे कार्यकाल के दौरान, डॉ. गौतम हनीवेल परफॉर्मेंस मैटेरियल्स एंड टेक्नोलॉजीज के एमेरिटस अध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए. उनके व्यापक कार्य को मान्यता देते हुए, आईआईटी कानपुर ने 2020 में डॉ. गौतम को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

डॉ. गौतम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, आईआईटी कानपुर के डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एलुमनाई, प्रोफेसर कांतेश बलानी ने कहा, "हम इन एंडोवेड कार्यक्रमों को स्थापित करने में डॉ. राजीव गौतम की दृष्टि और उदारता की ईमानदारी से सराहना करते हैं जो केमिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी कानपुर की अनुसंधान उत्कृष्टता को मजबूत करेंगे. हमारे पूर्व छात्र समुदाय से इस तरह का मजबूत समर्थन परिवर्तनकारी शिक्षण अनुभव प्रदान करने के हमारे प्रयासों को मजबूत करता है. हमें विश्वास है कि इसका छात्रों और फैकल्टीयों को आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने में स्थायी प्रभाव पड़ेगा."

आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. जयंत के. सिंह ने कहा, “आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में उदार योगदान करने के लिए हम पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम के आभारी हैं. यह समर्थन हमारे विभाग के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र और सीखने के माहौल को समृद्ध करेगा. यह उत्कृष्टता की हमारी संस्कृति की पुष्टि करता है और इससे फैकल्टी और छात्रों दोनों को लाभ होगा. हम इन परिवर्तनकारी पहलों के माध्यम से केमिकल इंजीनियरिंग ज्ञान और नवाचार में प्रगति की आशा करते हैं."

यह एमओयू शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में आईआईटी कानपुर की यात्रा और केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवाचार, छात्रवृत्ति और वैश्विक जुड़ाव की संस्कृति विकसित करने की संस्थान की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण पहल को दर्शाता है.