मेटावर्स में लग्जरी लाइफस्टाइल का फ्यूचर और NFT और डिजिटल फैशन में क्रांति
मेटावर्स लक्जरी लाइफ स्टाइल के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जहां व्यक्ति अपनी पहचान को दोबारा से गढ़ सकता है. साथ ही इमर्सिव एक्सपीरिएंस को जान और समझ सकते हैं. साथ ही हाईएंड ब्रांड का वर्चुअल एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. मतलब आपके पास असीमित संभावनाएं मौजूद हैं.
लग्जरी और लाइफ स्टाइल का हमेशा से एक्सक्लूसिव और भव्यता से जुड़ाव रहा है. साधारण शब्दों में कहें, तो एक तरह से यूनीक चीजों को लग्जरी और लाइफ स्टाइल से जोड़ा जाता है. जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी ने तेज ग्रोथ दर्ज की है, ऐसे में लग्जरी का एक नया स्वरुप निकलकर सामने आया है. इसमें मेटावर्स और वर्चुअल रिएलिटी एक नए लग्जरी फॉर्म के तौर पर उभरे हैं. इस वर्चुअल रिएलिटी ने असीमित संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं. इसमें व्यक्ति और बिजनेस लिहाज से काफी कुछ करने को है. इन नई टेक्नोलॉजी के दौर में ब्रांड और उनकी आइडेंटिटी, रेवेन्यू मॉडल और इमर्सिव एक्सपीरिएंस पर नए तरह से काम करना होगा.
नॉन फंजीबल टोकन यानी एनएफटी के उदय के बाद बिजनेस मॉडल में तब्दीली देखने को मिली है. नाइकी, बालेनियागा, लुई वुइटन, एडिडास जैसे कई अन्य ग्लोबल ब्रांडों के बीच एनएफटी और मेटावर्स को लेकर रुचि देखी जा रही है. इन सभी लग्जरी ब्रांड को लगता है कि मेटावर्स और एनएफटी रेवेन्यू के नए सोर्स बन सकते हैं. यह वजह है कि काफी ग्लोबल लग्जरी ब्रांड अपने साथ ग्राहकों को जोड़ने के लिए मेटावर्स में को एक फ्यूचर को तौर पर देख रहे हैं. कई फैशन ब्रांड ने डिजिटल फैशन में एनएफटी के क्रांतिकारी प्रभाव पर खास तौर पर ध्यान दिया है. और इस दिशा में टेक्नोलॉजी के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया है. ऐसे में हम एक शानदार यात्रा पर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्यूचर डिजिटल एरिया में लक्जरी की चाह रहने वाले लोगों के लिए समृद्ध इकोसिस्टम तैयार हो रहा है.
आइए विस्तार से समझें कि वर्चुअल एरिया में लग्जरी एंड लाइफस्टाइल में क्या शामिल है..
द मेटावर्स: लग्जरी की एक नई सीमा
मेटावर्स एक डिजिटल स्पेस है, जहां लोग वर्चुअल एन्वायरमेंट में एक-दूसरे से बातचीत करते हैं. साथ ही डिजिटल चीजों के साथ बातचीत कर सकते हैं. यह पर्सनलाइजेशन और तल्लीनता का एक बेहिसाब अनुभव देता है, जिससे यूजर्स अपने हिसाब से खुद के शानदार लग्जरी एक्सपीरिएंस के फील को महसूस कर सकते हैं. मेटावर्स में यूजर्स हाई लेवल वर्चुअल डेस्टिनेशन को एक्सपलोर कर सकते हैं. साधारण शब्दों में कहें, तो मेटावर्स में यूजर्स अपना लग्जरी घर और सामान अपने हिसाब से बना सकते हैं. साथ ही किसी भी लोकेशन पर वर्चुअल पहुंच सकते हैं. मेटावर्स में यूजर्स एक्सक्लूसिव प्राइवेट इवेंट में शामिल हो सकते हैं. साथ ही माइंडेड लोगों के साथ सोशल इंटरैक्शन में शामिल हो सकते हैं. मेटावर्स असीम संभावनाओं की एक दुनिया है, जहां आप लग्जरी ब्रांड को बना करके कस्टमर को यूनीक और यादगार एक्सपीरिएंस दे सकते हैं.
नॉन फंजीबल टोकन्स (NFTs): ओनरशिप और वैल्यू को फिर से परिभाषित करना
नॉन फंजीबल टोकन यानी (NFT) मेटावर्स की दुनिया के भीतर एक शानदार टेक्नोलॉजी के तौर पर उभरा है, जिसने मौजूदा वक्त में ओनरशिप और वैल्यूएशन के कॉन्सेप्ट में क्रांति ला दी है. एनएफटी एक यूनीक डिजिटल एसेट्स हैं, जो वर्चुअल और फिजिकल आइटम्स जैसे आर्टवर्क्स, कलेक्शन और रियल एस्टेट का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं. लक्जरी ब्रांड अपने कस्टमर को सीमित एडिशन डिजिटल प्रोडक्ट और उसका एक्सपीरिएंस देने के लिए एनएफटी के इस्तेमाल में तेजी ला रहे हैं. जो ऑग्मेंटेड रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी को साथ लाकर ब्रांड के साथ एक पूरी नए तरह का इंटरैक्शन ला रहा है.
डिजिटल फैशन: एक नई आइडेंटिटी की क्राफ्टिंग
डिजिटल फैशन इंडस्ट्री के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कोई नया नहीं है. इससे पहले भी ब्रांड किसी फिजिकल प्रोडक्ट को बाजार में पेश करने से पहले उसकी डिज़ाइन बनाने और फैशनबल कपड़ों की नई लाइनअप के प्रयोग करने के लिए डिजिटल डोमेन का उपयोग करते थे. अगर डिजिटल फैशन को संक्षेप में समझें, तो वर्चुअल गारमेंट और एसेसरीज व्यक्तियों को अपनी स्टाइल और क्रिएविटी को दिखाने की इजाजत देता है. अगर मेटावर्स की बात करें, तो डिजिटल फैशन आइटम खास तौर पर वर्चुअल स्पेस में पहनने के साथ खरीदे और बेचे जा सकते हैं, जिससे यूजर्स लगातार अपनी वर्चुअल पहचान विकसित कर सकते हैं और डिजिटल भीड़ में अलग दिख सकते हैं. डिजिटल फैशन के साथ यूजर्स फेमस वर्चुअल फैशन डिजाइनर्स के साथ मिलकर खास वर्चुअल वार्डरोब बना सकते हैं.
बिना बाधा के वर्चुअल स्पेस
लग्जरी और लाइफ स्टाइल को वास्तव में मेटावर्स की दुनिया में लाने के लिए हमें एक इकोसिस्टम बनाने की जरूरत होगी, जो ज्यादा डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से काम कर सके. इसमें शामिल होने वाला हर एक व्यक्ति कुछ भी बनाने, उसे ऑपरेट करने और उससे कमाई करने के लिए स्वतंत्रत हो. हर एक व्यक्ति को अपने व्यवसाय, कला, रचनात्मकता की छूट मिले. साथ ही मेटावर्स में एंट्री की कोई बाधा न हो. ऐसा Web3 और ब्लॉकचेन बेस्ड डिसेंट्रलाइज्ड ओपन मेटावर्स इकोसिस्टम से संभव हो सकेगा. इसमें डिजिटल अवतार को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी में मेटावर्स इकोसिस्टम में ऐसे अवतार बनाने होंगे, जो एक वर्चुअल मेटावर्स से दूसरे में आसानी से मूव कर सकें.
इस समस्या से छुटकारा दिलाने का काम ट्रेस नेटवर्क लैब्स कर रहा है, जो एक नया प्रोडक्ट पैरिज़ मेटावर्स बना रहा है. इसमें मेटावर्स और प्लेटफ़ॉर्म अज्ञेयवादी अवतार और डिजिटल पहनने योग्य और कलेक्शन की वस्तुएं शामिल हैं. पारिज़ विशिष्ट वर्चुअल फैशन संग्रह और लिमिटेड एडिशन डिजिटल एसेटट्स की पेशकश करने के लिए फेमस लक्जरी ब्रांडों के साथ भी साझेदारी कर रहा है, जो मेटावर्स में लक्जरी लाइफ स्टाइल के एक्सपीरिएंस को ज्यादा बढ़ाने का काम करेगा.
सोचिए कितना शानदार एक्सपीरिएंस होगा, जब एक ही छत के नीचे लक्जरी और लाइफ स्टाइल ब्रांड, कलेक्टर्स, कंज्यूमर, डिजाइनर्स, इन्फ्लूएंसर्स मौजूद रहेंगे. यह सभी लोग वास्तविक और वर्चुअल दुनिया का एक शानदार मिश्रण होंगे. हाई-एंड फैशन शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट, इवेंट स्पेस से लेकर ब्रांड जागरूकता बढ़ाने, उत्पाद लॉन्च, रोड शो, बाजार अध्ययन तक, एक खुला आभासी स्थान वह सब कुछ प्रदान कर सकता है.
फ़िजिटली आपका और मेटाकॉमर्स
ई-कॉमर्स सेक्टर के साथ मेटावर्स, एनएफटी के साथ मिलकर डिजिटल मूवमेंट करना आसान हैं, जहां ब्रांड यूजर्स को मेटावर्स में खऱीदारी करने की इजाजत दे सकते हैं. साथ ही इन खरीदे गए प्रोडक्ट को कंज्यूमर के डोर स्टेप पर डिलीवर कर सकते हैं. फिजिटली प्रोडक्ट कोई नया नहीं है. हम मौजूदा ई-कॉमर्स सेटअप के साथ कई सालों से ऐसा कर रहे हैं. लेकिन मेटावर्स ई-कॉमर्स सेक्टर के साथ मिलकर बड़ा बदलाव कर सकती है. मेटावर्स में आप एक ऑनलाइन स्टोर सेटअप कर सकते हैं, जहां से आप विंडो शॉपिंग कर सकते हैं. आप खरीदने से पहले प्रोडक्ट को पहनकार ट्राई कर सकते हैं. इसके बाद आप बस क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. यह ऑप्शन ड्यूल होते हैं. पहला डिजिटल प्रोडक्ट एनएफटी फॉर्म में होते हैं, जिसका आप जिंदगीभर के लिए मालिकाना हक हासिल कर सकते हैं. या फिर ओपन मार्केट में बेच सकते हैं. या फिर आप मेटावर्स से फिजिकल प्रोडक्ट खरीदकर उसकी घर पर डिलीवरी करा सकते हैं. यह ऑनलाइन कॉमर्स 3.0 या कई मायनों में - मेटाकॉमर्स - के फलीभूत होने की शुरुआत है.
मेटावर्स में लग्जरी का फ्यूचर क्या है?
जैसे-जैसे मेटावर्स का डेवलपमेंट जारी है. इस वर्चुअल दायरे में लग्जरी लाइफ स्टाइल का फ्यूचर काफी उज्ज्वल महसूस हो रहा है. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एनएफटी और डिजिटल फैशन का इंटीग्रेशन लक्जरी ब्रांड के लिए अपने ग्राहक के साथ जुड़ने और यूनीक एक्सपीरिएंस देने के नए रास्ते खोल रहा है. आने वाले दिनों में वर्चुअल फैशन शो, डिजिटल आर्ट गैलरी और वर्चुअल लक्ज़री बुटीक कारोबार के बड़ी इंडस्ट्री हो सकती हैं. मेटावर्स सभी यूजर्स को एक समान एक्सेस देता है. साथ ही मेटावर्स का एक्सेस करने के लिए किसी देश, बार्डर या फिर लोकेशन बाधा नहीं बनती है. मतलब मेटावर्स भौगोलिक सीमाओं से परे है, जिससे दुनियाभर के लक्जरी चाहने वाले लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है. मेटावर्स लक्जरी लाइफ स्टाइल के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जहां व्यक्ति अपनी पहचान को दोबारा से गढ़ सकता है. साथ ही इमर्सिव एक्सपीरिएंस को जान और समझ सकते हैं. साथ ही हाईएंड ब्रांड का वर्चुअल एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. मतलब आपके पास असीमित संभावनाएं मौजूद हैं.
(लेखक ‘Trace Network Labs’ के को-फ़ाउंडर और सीईओ हैं. आलेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)
Edited by रविकांत पारीक