शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 168 अंक टूटकर बंद; कॉनकोर 8.6% चढ़ा
सेंसेक्स ने पूरे दिन के दौरान 59166.46 का उच्च स्तर और 58722.89 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को भी गिरावट रही और BSE Sensex 168 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बैंक शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच उच्च ब्याज दर और मंदी की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अमेरिका में रोजगार के मोर्चे पर सकारात्मक आंकड़ों के बाद ब्याज दर बढ़ने को लेकर चिंता बढ़ी है. लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट का रुख कायम रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 168.08 अंकों की गिरावट के साथ 59028.91 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 474.1 अंक तक नीचे चला गया था. सेंसेक्स ने पूरे दिन के दौरान 59166.46 का उच्च स्तर और 58722.89 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, ICICI बैंक और HDFC प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, विप्रो और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 4.13 प्रतिशत चढ़ा, वहीं इंडसइंड बैंक 1.69 प्रतिशत लुढ़का. सूचना प्रौद्योगिकी और दवा कंपनियों के शेयरों में लाभ से सूचकांक में गिरावट पर अंकुश लगा.
Nifty50 का क्या रहा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.20 अंकों की गिरावट के साथ 17624.40 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला. श्रीसीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, ग्रासिम टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और मारुति टॉप लूजर्स रहे.
कॉनकोर का शेयर 8.6% चढ़ा
कॉनकोर यानी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर में बुधवार को 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और यह एनएसई पर 723.30 रुपये पर बंद हुआ. सरकार द्वारा लैंड लाइसेंस फीस में कटौती किए जाने के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई. बीएसई पर शेयर 8.58 प्रतिशत के उछाल के साथ 726.65 रुपये पर बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1144.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
रुपया 7 पैसे टूटकर बंद
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रुख और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 79.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.93 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 79.84 रुपये से 79.94 के दायरे में ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की हानि के साथ 79.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 110.39 पर पहुंच गया.