शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 142 अंक टूटा; इस कंपनी का स्टॉक 20% लुढ़का
NSE Nifty 45.45 अंक टूटकर 17,465.80 पर बंद हुआ.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरों को और बढ़ाने की आशंका के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए. यह लगातार छठां दिन है, जब शेयर बाजार (Stock Markets) लाल निशान में बंद हुए हैं. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा निकासी और HDFC के दोनों शेयरों में बिकवाली के दबाव से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
BSE Sensex तेज शुरुआत के बावजूद कारोबार के अंत में 141.87 अंकों की गिरावट के साथ 59,463.93 पर बंद हुआ. सेंसक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयर रहे. महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा 2.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त रही.
Nifty50 के टॉप लूजर्स
NSE Nifty 45.45 अंक टूटकर 17,465.80 पर बंद हुआ. एनएसई पर ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, डिविसलैब, अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील व टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्सेज की बात करें तो हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल व गैस, फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी मेटल 3 प्रतिशत टूटा है.
ये शेयर रहे लाइमलाइट में
Olectra Greentech का शेयर 20 प्रतिशत, Mahindra CIE Automotive करीब 16 प्रतिशत, INDIABULLS REAL ESTATE व SPICEJET LTD करीब 13 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए हैं. दूसरी ओर Macrotech Developers Ltd 10 प्रतिशत, IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS करीब 6 प्रतिशत, CERA SANITARYWARE 5 प्रतिशत टूटकर बंद हुए हैं.
अडानी की कंपनियों का कैसा रहा हाल
अडानी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो ADANI PORTS 1 प्रतिशत और AMBUJA CEMENTS का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं ADANI ENTERPRISES 5 प्रतिशत, ADANI POWER 5 प्रतिशत, Adani Transmission 5 प्रतिशत, Adani Green Energy 5 प्रतिशत, Adani Total Gas 5 प्रतिशत, Adani Wilmar 3 प्रतिशत, एनडीटीवी 4 प्रतिशत टूटे हैं. ACC LTD फ्लैट रहा है.
वैश्विक बाजारों की चाल
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. दूसरी ओर जापान के निक्केई में बढ़त रही. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत पर चढ़कर 82.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,417.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.