शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़का, सेंसेक्स 372 अंक गिरकर बंद; निफ्टी 16000 के नीचे
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, टाइटन और HCL टेक्नोलॉजीज सर्वाधिक नुकसान में रहीं.
यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. BSE Sensex 372.46 अंक गिरकर 53,514.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में बढ़त के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ यह 54,211.22 की ऊंचाई तक पहुंच गया. लेकिन यह अपनी बढ़त को कायम नहीं रखा पाया और यूरोपीय बाजारों के नरम पड़ने से 750 अंक तक लुढ़क गया. कारोबार के अंत में यह थोड़ा संभलकर 372.46 अंक टूटकर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, टाइटन और HCL टेक्नोलॉजीज सर्वाधिक नुकसान में रहीं. इंडसइंड बैंक का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटा. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC और नेस्ले बढ़त के साथ बंद हुईं.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक का निफ्टी 91.65 अंकों की गिरावट के साथ 16,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15,966.65 आ गया. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिला जुला रुख दर्ज किया गया. निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, डिविसलैब, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों का क्या रहा रुख
अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले वैश्विक बाजारों में बिकवाली का जोर रहा. एशिया के बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में हल्की गिरावट दर्ज की गई. यूरोप के बाजारों में दोपहर के सत्र में गिरावट देखी जा रही थी. अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को सुस्त रहे. विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 1,565.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.