FD पर 8.75% तक का ब्याज, ये 6 बैंक कर रहे ऑफर
जहां तक सीनियर सिटीजन की बात है तो बैंक वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु के) को रेगुलर रेट से उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं.
देश के कई बैंक, RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी पर उच्च ब्याज दरों की पेशकश करके, बैंक ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लिक्विडिटी जुटाई जा सके. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, कई बैंकों ने वैधता की छोटी शर्तों के साथ नए कार्यकाल और स्पेशल डिपॉजिट भी पेश किए हैं. जहां तक सीनियर सिटीजन की बात है तो बैंक वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु के) को रेगुलर रेट से उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 7% से अधिक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं...
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में रिटेल एफडी के मामले में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 4.50 से लेकर 8.30 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिल रहा है. 1 साल-1 दिन वाले मैच्योरिटी पीरियड पर मैक्सिमम ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वहीं इस मैच्योरिटी पीरियड पर जनरल एफडी रेट 7.80 प्रतिशत सालाना है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में रिटेल एफडी के अन्य मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरें इस तरह हैं...
RBL बैंक
आरबीएल बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.75 से लेकर 7.75 प्रतिशत सालाना तक है. मैक्सिमम ब्याज दर, 725 दिनों वाले मैच्योरिटी पीरियड पर दी जा रही है. जहां तक जनरल रेट्स की बात है तो ब्याज दर 7.25 प्रतिशत तक है. आरबीएल बैंक में अन्य मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए रिटेल एफडी रेट इस तरह हैं...
बंधन बैंक
बंधन बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी के मामले में सीनियर सिटीजंस को 3.75 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिल रहा है. मैक्सिमम ब्याज 600 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है. वहीं नॉन सीनियर सिटीजंस के लिए मैक्सिमम ब्याज दर 7.50 प्रतिशत सालाना है. अन्य मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए बंधन बैंक के एफडी रेट इस तरह हैं...
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4.50 से लेकर 8.50 प्रतिशत सालाना तक है. मैक्सिमम ब्याज 999 दिन वाली एफडी पर दिया जा रहा है. नॉन सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज 4 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत सालाना तक है. बता दें कि 999 दिन वाली एफडी के लिए 8 प्रतिशत की स्पेशल एफडी रेट 30 नवंबर 2022 तक ही उपलब्ध है. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में अन्य मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दर इस तरह है...
IDBI बैंक
आईडीबीआई बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत सालाना तक है. मैक्सिमम ब्याज 1 साल से ज्यादा से लेकर 3 साल से कम अवधि वाले मैच्योरिटी पीरियड्स पर दिया जा रहा है. नॉन सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 3 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत सालाना तक है. आईडीबीआई बैंक के एफडी रेट इस तरह हैं...
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 4.5 से लेकर 8.75 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिल रहा है. मैक्सिमम रेट 560 दिन वाली एफडी के लिए है. नॉन सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 3.75 से लेकर 8 प्रतिशत सालाना तक है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में आम लोगों के लिए रिटेल एफडी रेट इस तरह हैं...
सीनियर सिटीजंस को इन दरों के ऊपर 0.75 प्रतिशत एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है.