3 हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करने निकले ये बाइक राइडर्स, वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ाएँगे जागरूकता
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने निकले ये बाइकर्स, सूरत से बद्रीनाथ तक तय करेंगे 3 हज़ार किलोमीटर की दूरी
कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश में देखने को मिला है, जहां पहली लहर की तुलना में इस बार अधिक तादाद में लोग इससे प्रभावित हुए हैं। यह बात साफ है कि इस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहने के साथ कोरोना वैक्सीन लेना ही कारगर और स्थायी उपाय है।
हालांकि अभी वैक्सीनेशन को लेकर देश के तमाम हिस्सों में लोगों के बीच तमाम तरह की अफवाहें और भ्रम देखे जा रहे हैं, जिन्हें दूर करने का काम केंद्र सरकार व राज्य सरकारें भी कर रही हैं। इस बीच लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का जिम्मा सूरत स्थित कुछ बाइकर्स के एक समूह ने भी अपने कंधों पर ले लिया है और इसके लिए वे अपनी बाइक पर लंबी दूरी तय करने वाले हैं।
सूरत से हुई है शुरुआत
ये बाइकर्स सूरत से निकले हैं, जो अब लगभग आधे देश का भ्रमण करते हुए लोगों के बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। इन बाइकर्स ने सूरत से उत्तराखंड तक का सफर तय करने का प्लान बनाया है।
बाइकर्स क्लब के एक सदस्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय जो देश में सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव का संचालन किया जा रहा है, ये क्लब इस वैक्सीनेशन ड्राइव को प्रमोट करना छह रहा है।
यह समूह अपने कई दिन लंबे सफर के दौरान जगह-जगह जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के फायदे के बारे में बताते हुए उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने की कोशिश करेगा।
बुलेट बटालियन नाम का यह क्लब रॉयल इंफील्ड बुलेट राइडर्स का एक समूह है, जो समय-समय पर खास वजहों से इस तरह की यात्राओं का संचालन करता रहता है।
मिशन पर निकले 16 राइडर्स
लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मिशन के साथ क्लब के 16 राइडर्स अब सफर पर निकल चुकले हैं। इस दौरान ये सभी अपनी बाइक पर करीब 3 हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करने जा रहे हैं।
एक राइडर ने रूट की जानकारी देते हुए बताया है कि सूरत से निकलकर पहले यह समूह राजधानी दिल्ली पहुंचेगा। दिल्ली से फिर यह समूह ऋषिकेश के लिए पलायन करेगा और फिर लिपुलेख और बद्रीनाथ का सफर तय करेगा।
देश भर में जारी हैं जागरूकता मिशन
लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने और उनके भ्रमों को दूर करने के लिए सरकार के साथ निजी स्तर पर भी तमाम संस्थाएं ऐसी जागरूकता ड्राइव चला रही हैं। एड इंडिया नाम का एनजीओ इस दौरान तमिलनाडु के गांवों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है।
इसी तरह गुजरात में फैज ग्रुप सर्कल नाम का एक समूह भी लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है, जबकि पुडुचेरी में 12 सदस्यों का एक समूह नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है।
Edited by रविकांत पारीक