अंग्रेजी का डर दूर भगाता है यह यूट्यूब चैनल, करोड़ों की संख्या में हैं सब्सक्राइबर्स
एक यूट्यूब चैनल इंग्लिश कनेक्शन (English Connection) है, जो कि लोगों के अंदर से अंग्रेजी का डर खत्म करने के लिए काम करता है. यहां अंग्रेजी ग्रामर और अंग्रेजी बोलना सिखाया जाता है. इसके साथ ही, यहां पर हिंदी की क्लासेज भी होती हैं.
आज टीचिंग केवल क्लासरूम तक ही सीमित नहीं रह गई है. समय के हिसाब से शिक्षकों ने अपनी नॉलेज शेयर करने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया है. यूट्यूब एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है.
साल 2008 में लॉन्च होने वाला यूट्यूब भारत में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. दुनियाभर में यूट्यूब के 2.29 अरब यूजर्स है और यूट्यूब यूजर्स के मामले में भारत 22.5 करोड़ लोगों के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है जबकि इस अमेरिकी कंपनी के यूजर्स के मामले में अमेरिका 19.7 करोड़ यूजर्स के साथ दूसरे पायदान पर है.
प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न केवल गाने शेयर करने के लिए किया जाता है, बल्कि यह एक नॉलेज हब बन गया है, जहां कई भारतीय हर दिन नॉलेज हासिल करने के लिए आते हैं. जटिल मुद्दों को सरल बनाकर, कई टीचर योग, डांस, खेती, फोटोग्राफी जैसे कई ऑन्त्रप्रेन्योर स्किल सिखाने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. YouTube का उपयोग अकेडमिक विषयों जैसे गणित, इतिहास, अंग्रेजी और अन्य को पढ़ाने के लिए भी किया जाता है.
ऐसा ही एक यूट्यूब चैनल इंग्लिश कनेक्शन (English Connection) है, जो कि लोगों के अंदर से अंग्रेजी का डर खत्म करने के लिए काम करता है. यहां अंग्रेजी ग्रामर और अंग्रेजी बोलना सिखाया जाता है. इसके साथ ही, यहां पर हिंदी की क्लासेज भी होती हैं.
इसकी शुरुआत साल 2015 में कंचन केसरी ने की थी. केसरी पेशे से कारोबारी हैं. उनका लक्ष्य अपने यूजर्स को कंवर्सेशनल अंग्रेजी सिखाना है. आज English Connection के 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, इस यूट्यूब चैनल के 1 अरब 64 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं. रोजाना सुबह 9 बजे इस चैनल पर 1 वीडियो पब्लिश होता है.
अपने यूट्यूब चैनल पर केसरी लिखती हैं कि मेरा उद्देश्य बहुत सीधा है और वह सिखाने के आधुनिक तरीके का सहारा लेकर लर्निंग को आसान बनाना है.
केसरी बहुत ही मजेदार तरीके से यूजर्स को अंग्रेजी बोलना सिखाती हैं. वह रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी मुहावरों, शब्दों को सिखाती हैं. इसके साथ ही वह प्रोनाउंसिएशन सुधारने में भी मदद करती हैं.
Edited by Vishal Jaiswal