Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

टिकटॉक के बैन से सबसे अधिक फायदा किस देसी ऐप को हुआ है?

टिकटॉक के बैन से सबसे अधिक फायदा किस देसी ऐप को हुआ है?

Monday July 13, 2020 , 2 min Read

चीनी ऐप्स के बैन हो जाने का बाद सबसे अधिक फायदा इसी क्षेत्र में काम कर रहीं देसी ऐप्स को हुआ है।

tiktok

भारत सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए देश में 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक भी शामिल था। गौरतलब है कि टिकटॉक के लिए भारत सबसे बड़े बाज़ारों में से एक था और देश के लगभग सभी कोनों में इसके एक्टिव यूजर थे।


अब इन ऐप्स के बैन हो जाने का बाद सबसे अधिक फायदा इसी क्षेत्र में काम कर रहीं देसी ऐप्स को हुआ है, जिनमें मुख्यता रोपोसो और शेयरचैट शामिल हैं।


इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सेंसर टावर द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा से पता चलता है कि 29 जून से 8 जुलाई के बीच शेयरचैट डाउनलोड में 257 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि रोपोसो के डाउनलोड में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई।


इनमोबी के स्वामित्व वाली रोपोसो पहले से ही देश में एक लोकप्रिय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा टिकटॉक पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद इसकी लोकप्रियता ने बड़ी छलांग लगाई है। 19 जून से 28 जून के बीच रोपोसो को भारत में 49 लाख स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।


हालांकि 29 जून से लेकर 8 जुलाई के बीच ऐप के डाउनलोड में 89 लाख की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है, जो बीते 10 दिनों की तुलना में 89 प्रतिशत वृद्धि के साथ है। ऐप का दावा है कि भारत में उसके 65 मिलियन से अधिक यूजर हैं।


यूजर की निजता और राष्ट्रिय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा बैन की गई हेलो ऐप के बाद शेयरचैट के डाउनलोड में भी भारी वृद्धि देखने को मिली है। 19 जून से 28 जून के बीच ऐप को 14 लाख यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है, जबकि अगले 10 दिनों में ये डाउनलोड 50 लाख तक पहुँच गए हैं।


इसी के साथ शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी और मित्रों के डाउनलोड में भी क्रमशः 54 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।