सेकेंड हैंड बाइक की बिक्री के लिए भारत में खास स्कीम शुरू करेगी ट्रायंफ
ट्रायंफ भारत में अपनी यूज्ड बाइक के लिए एक नया प्रोग्राम बनाने जा रही है, जिसका नाम 'ट्रायंफ अप्रूव्ड' होगा। ट्रायंफ ब्रिटेन की बाइक बनाने वाली प्रीमियम कंपनी है। बड़ी बात ये है कि इस साल अक्टूबर महीने के अंत में शुरू होने वाली इस सुविधा के तहत देश में लोग अब ट्रायंफ की गारंटी वाली सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकेंगे।
भारत में सेकेंड हैंड कार की तरह अब सेकंड हैंड टू व्हीलर का बाज़ार भी तेजी से पैर पसार कर रहा है। यदि सूत्रों की मानें तो भारत में नये वाहनों से ज्यादा पुराने वाहनों की बिक्री होती है। भारत में जो लोग नई बाइक खरीदना में समर्थ नहीं हैं या जिनके पास आर्थिक समस्याएं हैं, वे लोग नई बाइक की बजाय पुरानी बाइक खरीदना पसंद करते हैं।
थोड़ी सी मेहनत और रिसर्च कर ली जाये तो आप भी कम कीमत में एक अच्छी और बढ़िया बाइक खरीद सकते हैं। इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन की बाइक बनाने वाली प्रीमियम कंपनी ट्रायंफ अक्टूबर के अंत में गारंटी वाली सेकेंड हैंड बाइक लेकर आने वाली है। ट्रायंफ भारत में अपनी यूज्ड बाइक के लिए एक नया प्रोग्राम बनाने जा रही है, जिसका नाम ट्रायंफ अप्रूव्ड होगा।
ट्रायंफ की सेकेंड हैंड बाइक्स को भारत में लेकर आने की ये महत्वपूर्ण जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है।
शीर्ष अधिकारी ने कहा,
"इस प्रोग्राम के तहत कंपनी पहली बार प्रीमियम बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने की योजना बना रही है। इसमें बेहतरीन फाइनेंस ऑप्शन दिए जाएंगे जिससे कि लोग ट्रायंफ की यह बाइक आसानी से खरीद सकें।
प्रीमियम बाइक कंपनी प्राइम के मोटरसाइकिल बिजनेस के प्रमुख शोएब फारुख ने कहा,
"यह प्रोग्राम इस साल के अक्टूबर महीने के आखिर में ही शुरू किया जाएगा। यह शुरुआत में तीन डीलरशिप पर शुरू होगा और आगे चलकर कंपनी धीरे-धीरे इस प्रोग्राम के तहत दिसंबर तक 10 डीलरशिप को शामिल कर लेगी।"
साथ ही उन्होंने यह भी कहा,
"अप्रूव्ड प्रोग्राम दिसंबर तक कम से कम 10 डीलरशिप से शुरू हो जाएगा। हम इस प्रोग्राम के तहत अपने ग्राहकों से उनकी यूज की हुई बाइक खरीद कर उसे अपग्रेड करेंगे और उसके बाद वारंटी के साथ नए ग्राहकों को बेचेंगे।"
इकोनॉमिकटाइम्स के अनुसार, यह पूछे जाने पर कि ट्रायंफ की इस पहल में कौन-कौन सी बाइक शामिल होगी,
उन्होंने बताया,
"जिन मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा होगी उसी के लिए ट्रायंफ अप्रूव्ड प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। साथ ही इस तरह के प्रोडक्ट पूरी तरह ग्राहकों की मांग के हिसाब से तैयार किए जाएंगे। भारत में प्रीमियम बाइक की अलग-अलग कैटेगरी में इस समय ट्रायंफ 13 प्रोडक्ट बेचती है।"
साथ ही फारूक ने यह भी कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कोरोना संकट की वजह से मंदी है और उस वजह से इसे अपनी रफ्तार पकड़ने में थोड़ा समय लग सकता है। ट्रायंफ के लिए उन्होंने हालांकि कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के हिसाब से ही है।