ताजा फंडिंग राउंड में ट्रकिंग मार्केटप्लेस Raaho ने जुटाए 20 करोड़ रुपये
इस फंडिंग राउंड में इनफ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (IPV), रूट्स वेंचर्स, ब्लूम फाउंडर्स फंड और विजय शेखर शर्मा, कुणाल शाह, के कृष्णा कुमार, वेंकटेश विजयराघवन और असीम खुराना जैसे एंजल इनवेस्टर्स ने भी निवेश किया है.
ऑन डिमांड ट्रकिंग मास्टरप्लेस Raaho ने प्री सीरीज ए राउंड के अगले फेज में 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने पिछले साल के वैल्यूएशन के मुकाबले 4 गुना वैल्यूएशन पर यह फंडिंग जुटाई है.
इस फंडिंग राउंड में इनफ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (IPV), रूट्स वेंचर्स, ब्लूम फाउंडर्स फंड और विजय शेखर शर्मा, कुणाल शाह, के कृष्णा कुमार, वेंकटेश विजयराघवन और असीम खुराना जैसे एंजल इनवेस्टर्स ने भी निवेश किया है.
Raaho के को-फाउंडर और सीईओ मोहम्मद इम्तियाज ने योरस्टोरी को बताया, इस फंडिंग राउंड में हमारी वैल्यूएशन पिछले साल से चार गुना बढ़ गई है, ये मुकाम हासिल करके हमें बेहद खुशी हो रही है. इस राउंड में कंपनी की वैल्यूएशन 396 करोड़ रुपये पर आंकी गई है."
हालिया राउंड में कंपनी ने निवेशकों से 37 करोड़ रुपये जुटाए हैं. दिसंबर 2021 में प्री-सीरीज ए राउंड में रूट्स वेंचर्स, केविनकेयर के बोर्ड मेंबर और ग्रुप सीईओ वेंकटेश विजयराघवन, क्रेड के मितेन संपत जैसे मौजूदा निवेशकों के अलावा IPV, नजारा के फाउंडर नीतीश मित्तरसेन जैसे इनवेस्टर्स ने भी पैसे लगाए हैं.
कंपनी के बयान के मुताबिक नए फंड का इस्तेमाल देश भर में उसकी मौजूदगी बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही फ्रेट मैचिंग की प्रक्रिया को और ऑटोमेट बनाने के लिए डेटा साइंस और मशीन लर्निंग तकनीक को और मजबूत बनाने पर भी काम किया जाएगा.
इम्तियाज ने अपने सहकर्मियों मुरलीधरन सी, विपुल शर्मा, अबू फहाद और जोशुआ जेबाकुमार ने 2017 में गुरुग्राम स्थित इस कंपनी की शुरुआत की थी.
Raaho टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फ्रेट की समय पर डिलीवरी, उसकी रियल टाइम ट्रैकिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर में पारदर्शिता लाने, कामकाज को किफायती बनाने पर काम करती है.
कंपनी इस समय देश भर में 15 से ज्यादा शहरों में मौजूद है. इसमें एनसीआर, चेन्नै, करनाल, कानपुर, हैदराबाद, मुंबई, कोयंबटूर, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे जैसे शहर शामिल हैं. नए फंड से कंपनी अपने नेटवर्क को और मजबूत करने और ट्रकिंग स्पेस में दिक्कतों को दूर करने का काम करेगी.
Raaho के को-फाउंडर और सीईओ इम्तियाज ने कहा कि हम ट्रकर्स और ड्राइवर्स के लिए काम आसान बनाने के मिशन पर लगातार काम कर रहे हैं. इस फंडरेज के जरिए हम और ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पहुंचने की कोशिश करेंगे.
उधर IPV के फाउंडर और सीईओ विनय बंसल ने कहा, ‘हम राहो में निवेश बढ़ाकर बेहद खुश हैं. हमें डिजिटाइज्ड ट्रकिंग मार्केट में अभी भी ढेरों मौके मौजूद हैं और हमें इस स्पेस में ग्रोथ के ढेरों अवसर नजर आ रहे हैं. Raaho टीम ने मजबूत फंडामेंटल्स के साथ एक टिकाऊ बिजनेस मॉडल बनाने में पूरी टीम ने असाधारण समपर्ण दिखाई है. सफलता के इस सफर का हिस्सा बनकर हमें बेहद खुशी है.’
Edited by Upasana