Twitter ने अपने दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर लगाया ताला, भारतीय टीम में बचे केवल तीन कर्मचारी
भारत में मौजूद तीन में दो ऑफिसों को बंद करना ट्विटर द्वारा पिछले साल के अंत से जारी छंटनी की कार्रवाई का ही हिस्सा है. पिछले साल के अंत में ट्विटर ने भारत में काम करने वाले 90 फीसदी यानि 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
दिग्गज अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
ने मुंबई और दिल्ली स्थित अपने ऑफिसों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही, अब ट्विटर की भारतीय टीम में केवल तीन कर्मचारी बचे हैं.ट्विटर की टीम में जो तीन कर्मचारी बचे हैं, उसमें कंट्री हेड के अलावा दो अन्य कर्मचारी नॉर्थ-ईस्ट और साउथ-वेस्ट का कामकाज देखने वाले हैं. ये तीनों कर्मचारी अपना काम वर्क-फ्रॉम-होम से जारी रखेंगे.
वहीं, ट्विटर का बेंगलुरु ऑफिस एक शेयर्ड स्पेस है और वहां पर अधिकतर इंजीनियर कर्मचारी काम करते हैं जो कि सीधे अमेरिकी ऑफिस को रिपोर्ट करते हैं और वे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारत में मौजूद तीन में दो ऑफिसों को बंद करना ट्विटर द्वारा पिछले साल के अंत से जारी छंटनी की कार्रवाई का ही हिस्सा है. पिछले साल के अंत में ट्विटर ने भारत में काम करने वाले 90 फीसदी यानि 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
छंटनी और बदलाव के दौर से गुजर रही कंपनी
बता दें कि, पिछले साल नवंबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने 7500 कर्मचारियों वाली टीम में से आधे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर वेरिफिकेशन को लेकर नियमों में कई बदलाव किए और उसके लिए पैसे भी वसूलने लगे.
इसके बाद नवंबर में मस्क ने कहा कि विज्ञापनदाताओं के पीछे हटने के कारण रिवेन्यू में गिरावट हो रही है. चौथी तिमाही के लिए ट्विटर का राजस्व लगभग 35% गिरकर 1.025 बिलियन डॉलर हो गया.
वहीं, अब ऐसी खबरें हैं कि इस साल के अंत तक कंपनी को स्थिर करने और लाभ में लाने के बाद मस्क ट्विटर के सीईओ के पद से हट जाएं.
बता दें कि, साल 2007 में कंपनी की स्थापना हुई थी और जनवरी, 2008 में इसके महज 8 कर्मचारी थे. दिसंबर, 2013 में यह आंकड़ा बढ़कर 2,712 हो गया. दिसंबर, 2020 में कर्मचारियों की संख्या पांच हजार के आंकड़े को पार करते हुए 5,500 हो गई. एक साल में ताबड़तोड़ हायरिंग हुई और दिसंबर 2021 में कंपनी में कुल 7,500 कर्मचारी काम कर रहे थे.
कर्मचारियों की छंटनी के बाद, सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय में पिछले दिनों ट्विटर से जुड़ी सैकड़ों चीजों की नीलामी हो रही थी. उस नीलामी में ट्विटर वाली चिड़िया 100,00 लाख डॉलर में नीलाम हुई है. भारतीय रुपए में गणना करें तो करीब 82 लाख रुपए.
Edited by Vishal Jaiswal