बिना ट्रिमर अंकल ने घर पर अनोखे जुगाड़ से काटे बाल, इस DIY की लोग इंटरनेट पर कर रहे हैं तारीफ
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते अभी भी कई जगहों पर सैलून और नाई की दुकानें खोले जाने की अनुमति नहीं है।
कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन अभी भी जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लिहाज से देश में क्षेत्रों को ज़ोनवार ढंग से बांटा गया है। ज़ोन के हिसाब से ही जरूरी सेवाओं को शुरू किया गया है, हालांकि अभी कई जगहों पर सैलून और नाई की दुकानें खोले जाने की अनुमति नहीं है।
इस बीच लोग अपने घरों पर ही मौजूद ट्रिमर और कैंची की मदद से अपने बाल काट रहे हैं, लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स ने अनोखा DIY सबके सामने पेश किया है, जिसके जरिये आगर आपके पास ट्रिमर नहीं भी है, तब भी आप थोड़ी सावधानी बरतते हुए अपने बालों की कटाई कर सकते हैं।
इन अंकल ने अपने जुगाड़ के दम पर महज कुछ ही समय में अपने बालों की कटिंग कर ली। इसके लिए अंकल ने एक कंघे में क्लिप के जरिये एक ब्लेड फंसाया और फिर उसी कंघे को अपने बालों में आराम से फिराने लगे, जिसके चलते अंकल के बाल आसानी से कट गए।
वीडियो में अंकल ने पहले न्यू पेपर को काटकर शरीर पर पहना हुआ है, हालांकि इस वीडियो में अंकल यह जरूर स्पष्ट कर रहे हैं कि ऐसा करते समय सावधानी बेहद जरूरी है, वरना आपको चोट आ सकती है।
17 मई को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 56 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लोग उनके इस आइडिया की तारीफ कर रहे हैं।