Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने कहा, अगले 3 वर्षों में होंगी 400 और नई 'वंदे भारत ट्रेनें' शुरू

Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने कहा, अगले 3 वर्षों में होंगी 400 और नई 'वंदे भारत ट्रेनें' शुरू

Tuesday February 01, 2022,

2 min Read

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि कि 1 फरवरी को अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण पढ़ते हुए उन्होंने संसद में कहा कि ये बजट अगले 25 साल के भारत की नींव रखेगा, साथ ही उन्होंने कहा, कि अगले तीन साल में देशभर में नई पीढ़ी की 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

निर्मला सीतारमण ने कहा,

"अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता के साथ 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले तीन वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नवीन तरीकों का कार्यान्वयन होगा।"

वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हम 100 वर्षों का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के साथ एनडीए सरकार के आर्थिक सुधारों को भी गिनाया है।

उन्होंने आगे कहा कि रेलवे किसानों और MSME के लिए नए उत्पाद भी विकसित करेगा।

उन्होंने कहा,"स्थानीय व्यवसायों और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सहायता के लिए 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' (one station-one product) होगा।"

मेड इन इंडिया टैबलेट ने लगातार दूसरे वर्ष पारंपरिक 'बही खाता' को बदल दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य लोगों के साथ बैठक के बाद बजट को मंजूरी दी।