Budget 2023: युवाओं के लिए बेहद खास रहा बजट, 47 लाख के लिए स्टाइपेंड की घोषणा
युवाओं पर फोकस करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे युवाओं को सशक्त बनाने और 'अमृत पीढ़ी' को उनके सपनों का एहसास कराने में मदद करने के लिए हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) बनाई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फाइनेंशियल ईयर 2023-23 का आम बजट पेश कर दिया है. सीतारमण ने लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया है. यह मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है, इसलिए इसे चुनावी बजट भी कहा जा रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 की 7 प्रमुख प्राथमिकताएं – समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र गिनाईं.
युवाओं पर फोकस करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे युवाओं को सशक्त बनाने और 'अमृत पीढ़ी' को उनके सपनों का एहसास कराने में मदद करने के लिए हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) बनाई है. उन्होंने कहा कि हमने इस बजट में स्किलिंग पर फोकस करते हुए ऐसी आर्थिक नीतियां अपनाई हैं, जो बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करती हैं, और
बिजनेस के अवसरों को सपोर्ट किया है.
पीएम कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 3 साल में लाखों युवाओं को स्किल से लैस करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी. इसमें कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, मैकाट्रॉनिक्स, IOT, 3D प्रिटिंग, ड्रोंस और सॉफ्ट स्किल्स जैसे नए जमाने कोर्सेज पर फोकस किया जाएगा. वहीं, युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे.
स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च
वहीं, स्किलिंग के लिए डिजिटल इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए एकीकृत स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा. इससे मांग आधारि फॉर्मल स्किलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSMEs) के साथ सभी कंपनियों को इससे लिंक किया जाएगा. इसके साथ ही, ऑन्त्रप्रेन्योरशिप स्कीम्ल तक एक्सेस मुहैया कराया जाएगा.
47 लाख युवाओं को मिलेगा स्टाइपेंड
इसके साथ ही, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमोशन बेनिफिट (National Apprenticeship Promotion
Scheme) की भी घोषणा की. इस योजना के तहत अगले तीन साल में 47 लाख युवाओं को स्टाइपेंड (Stipend) सपोर्ट मुहैया कराया जाएगा.
Edited by Vishal Jaiswal