Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

उषा सोलंकी: बच्चों की आदर्श शिक्षिका जो दिलों को छू लेती हैं

उषा बताती हैं, "जो लोग कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है, प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का भविष्य बनता है. उनके लिए हमारा प्राथमिक विद्यालय एक मिसाल है जहां ना सिर्फ नामांकन दर में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि अधिकांश नए बच्चे प्राइवेट स्कूलों से आ रहे हैं."

उषा सोलंकी: बच्चों की आदर्श शिक्षिका जो दिलों को छू लेती हैं

Monday December 04, 2023 , 5 min Read

शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के ज़रिये मध्यप्रदेश के शाजापुर ज़िले के खिलोड़ा गाँव की उषा सोलंकी ने प्रेरणा से भरी कहानी रची है, जिसमें मेहनत और संघर्ष की प्रेरणादायक उपलब्धि है. वो ना केवल एक बेहतरीन शिक्षिका हैं, बल्कि उन्होंने एक पूरे समुदाय को शिक्षा की महत्वपूर्ण रौशनी से परिपूर्ण किया है.

यह सब कुछ उषा के लिए इतना आसान नहीं था. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के जज़्बे के साथ उन्होंने खिलोड़ा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में जॉइन तो कर लिया था मगर चुनौती यह थी कि 2-3 बच्चे ही विद्यालय आते थे. अब पढ़ाएं तो किसको पढ़ाएं? लेकिन उषा के हौसले इतने मज़बूत थे कि वो कहां इन हालातों के आगे झुकने वाली थीं!

उन्होंने बच्चों के माता-पिता के साथ एक मज़बूत संवाद स्थापित किया, जिससे उन्होंने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें पढ़ाई के प्रति उत्साहित किया. उनकी मेहनत, लगन, और संघर्ष ने बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना शुरू किया और वे स्कूल आने लगे.

उषा कहती हैं, “बच्चे स्कूल तो आने लगे मगर उन्हें आदत थी नहीं लगातर बैठने की. ऐसे में उनके लिए मैं खुद के पैसों से फल और बिस्किट लाती थी. आज भी अक्सर बच्चों के लिए मैं चॉकलेट लाती हूं.”

मिशन अंकुर के तहत कराई जाने वाली गतिविधियां और उषा की कोशिशों का नतीजा है कि अब बच्चे स्वयं विद्यालय आते हैं. अब बच्चों की गणित की कमज़ोरी भी दूर हो रही है, क्योंकि अब कक्षा में मोहब्त ने डांट-फटकार की जगह ले ली है.

ऐसा करने से उषा का संबंध बच्चों के साथ और भी गहरा हो गया. उन्होंने बच्चों को खेल-खिलौनों के माध्यम से भी पढ़ाया. उषा ने खुद के पैसों से एक और शिक्षिका को नियुक्त किया, ताकि बच्चों को संभाला जा सके.

कक्षा 2 की छात्रा पायल कहती हैं कि हमें पढ़कर कुछ बनना है, इसलिए हम स्कूल आते हैं. पायल को पुलिस बनना है और उन्हें लगता है कि यदि वो रोज़ स्कूल आएंगी तो एक दिन जरूर पुलिस बनेंगी. आरुषी कक्षा पहली की छात्रा हैं और वो बताती हैं स्कूल में हमें खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाया जाता है, इसलिए लगता ही नहीं है कि हम स्कूल में है, ऐसा लगता है कि हम घर पर हैं.

उषा के लिए मिशन अंकुर के तहत नई शैली की शिक्षा को अपनाकर बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं था. 20 वर्षों से वो जिस शिक्षण पद्धति के ज़रिये पढ़ा रही थीं उसमें ना तो शिक्षक संदर्शिका था और ना ही गतिविधि आधारित शिक्षा. धीरे-धीरे शिक्षक संदर्शिका की मदद से उषा नई शैली की शिक्षा को अपनाने लगीं.

ये पूछे जाने पर कि मिशन अंकुर की वो कौन सी विशेषताएं हैं जिनके ज़रिये कक्षा में पढ़ाने में मदद मिलती है, वो बताती हैं, “गतिविधि आधारित शिक्षा का बच्चों को काफी फायदा मिल रहा है. अभी हम कुछ भी पढ़ाते हैं तो उसमें गतिविधि होती है. आई डू, वी डू और यू डू के तहत कोई भी गतिविधि पहले मैं करती हूं फिर हम सब और फिर बच्चे स्वयं करते हैं. इसका काफी फायदा मिला है. अब हम वर्ण भी एक दिन में 1-2 ही बताते हैं और पहले सभी वर्णों एक बार में बताया जाता था.”

उषा के महत्वपूर्ण योगदान की वजह से उनके विद्यालय में प्राइवेट स्कूलों के छात्र भी आने लगे हैं. दूर-दूर तक पेरेन्ट्स उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को मानते हैं.

उषा बताती हैं, “जो लोग कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है, प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का भविष्य बनता है. उनके लिए हमारा प्राथमिक विद्यालय एक मिसाल है जहां ना सिर्फ नामांकन दर में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि अधिकांश नए बच्चे प्राइवेट स्कूलों से आ रहे हैं और बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेन्ट्स काफी खुश हैं.”

उषा मानती हैं कि सरकारी विद्यालयों और शिक्षकों को लेकर लोगों के मन में जो नकारात्मक छवि बनी हुई है, उसे बदलने के लिए हम शिक्षकों को ही पहल करनी होगी. धीरे-धीरे वक्त बदल रहा है. वह दिन दूर नहीं जब सरकारी स्कूल बेहतर शिक्षा के लिए समाज में उदाहरण पेश करेंगे.

इन बदलावों से मिशन अंकुर का 2027 तक शाशकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में बच्चों को दक्ष बनाने का सपना साकार होता दिखाई पड़ रहा है.

उषा की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि संघर्ष, मेहनत, और समर्पण से कोई भी असंभव लगने वाली स्थिति को पलट सकता है. उनकी प्रेरणा और समुदाय के साथ मिलकर किए गए काम से यह साबित होता कि शिक्षक किसी भी समुदाय के सदस्यों के जीवन को सुधार सकते हैं और उन्हें उनके लक्ष्यों की ओर अग्रसर कर सकते हैं.

उषा सोलंकी की कहानी ने हमें यह दिखाया है कि शिक्षा ही समाज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है. उषा जैसी शिक्षिका हमारे समाज के उन हस्तियों में से हैं, जो ना केवल शिक्षा को सुधारती हैं, बल्कि हमारे भविष्य को भी रौशनी से भर देती हैं.