प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा ने ली कोविड-19 के टीके की पहली खुराक, जताया आभार
रतन टाटा ने खुद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी।
भारत के सबसे सम्मानित उद्योगपति और टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने शनिवार, 13 मार्च को कोरोनावायरस के प्रति कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। रतन टाटा ने खुद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी।
83 वर्षीय टाटा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज मुझे टीकाकरण की पहली खुराक मिली। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। यह सहज और दर्द रहित था। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि सभी को जल्द ही प्रतिरक्षित (immunised) और संरक्षित (protected) किया जा सकता है।"
गौरतलब हो कि रतन टाटा ने कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए बीते साल मार्च, 2020 में टाटा ट्रस्ट के माध्यम से 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि हाल ही में आंत्रप्रेन्योर और सामाजिक कार्यकर्ता रतन टाटा को 24 फरवरी को मुंबई में वार्षिक सीएसआर शाइनिंग स्टार अवार्ड्स में वॉकहार्ट फाउंडेशन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मुनाफे से ज्यादा और अच्छे काम करने के लिए कंपनियों की जरूरत के बारे में रतन टाटा हमेशा से मुखर रहे हैं।