प्रवासी मजदूरों के लिए खाने के पैकेट तैयार करतीं 99 साल की दादी का यह वीडियो आपका दिन बना देगा
लॉकडाउन के दौरान पैदा हुईं कठिन परिस्थितियों के बीच प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं।
लॉकडाउन के बीच देश के तमाम कोनों से मजदूरों ने अपने गृह राज्य जाने के लिए पैदल ही पलायन शुरू कर दिया। इस दौरान इन मजदूरों के सामने परिवहन और भोजन दोनों ही समस्याएँ बनी रहीं, हालांकि देश भर में बड़ी संख्या में लोगों ने पैदल सड़कों पर चल रहे इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया, इस नेक काम में मुंबई की 99 वर्षीय दादी भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मुंबई की निवासी ये दादी प्रवासी मजदूरों के लिए खाने के पैकेट तैयार करती हुई नज़र आ रही हैं।
ट्विटर पर यह वीडियो ज़ाहिद एफ़ इब्राहिम नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होने इस वीडियो के साथ दिये गए कैप्शन में लिखा, “मेरी 99 साल की फूफी मुंबई में प्रवासी मजदूरों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर रही हैं।”
इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख 30 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि ट्विटर पर इसे 18 सौ से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।
इस वीडियो को देखकर लोग दादी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसे साझा करने के लिए आपको धन्यवाद। आज दयालुता का यह कार्य देखकर बहुत अच्छा लगा।”
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 80 हज़ार पार कर चुका है, जबकि 84 हज़ार से अधिक लोग अब तक इससे रिकवर हो चुके हैं।