भारत के छोटे किसानों की मदद के लिए आगे आया वालमार्ट फाउंडेशन, 33 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
वॉलमार्ट फाउंडेशन ने भारत में छोटे किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए करीब 33.16 करोड़ रुपये (45 लाख डॉलर) के दो नए अनुदानों की घोषणा की है।
नयी दिल्ली, खुदरा कंपनी वालमार्ट की परोपकार शाखा वालमार्ट फाउंडेशन ने गुरुवार को भारत में छोटे किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए करीब 33.16 करोड़ रुपये (45 लाख डॉलर) के दो नए अनुदानों की घोषणा की है।
वालमार्ट ने एक बयान में कहा कि दो नए अनुदानों के जरिए एनजीओ- टैनजर और प्रदान को मदद दी जाएगी, ताकि वे बाजार पहुंच बेहतर बनाने के लिए किसानों की मदद कर सकें।
बयान में कहा गया कि दोनों एनजीओ किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) के जरिए महिला किसानों के लिए अवसर बढ़ाने पर खासतौर से ध्यान देंगे।
बता दें कि किसानों की दशा सुधारने में केंद्र सरकार भी मुस्तैदी से जुटी हुई है। केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने का टारगेट तय किया हुआ है। इस टारगेट को हासिल करने में सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हुई हैं। सरकार ने पशुपालन, मछलीपालन और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए कई पैकेजों का ऐलान किया है।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)