Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Whatsapp की वीडियो कॉलिंग में होने जा रहा बड़ा बदलाव, एक साथ 32 लोग जुड़ सकेंगे

यूजर्स कॉल के विकल्प में जा कर ‘कॉल लिंक’ बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे. कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को ऐप को ‘अपडेट’ करना होगा.

Whatsapp की वीडियो कॉलिंग में होने जा रहा बड़ा बदलाव, एक साथ 32 लोग जुड़ सकेंगे

Tuesday September 27, 2022 , 3 min Read

सन्देश भेजने और कॉल करने की सुविधा देने वाला मंच व्हाट्सऐप WhatsApp अपनी ऐप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल से जुड़ने के लिए ‘लिंक’ भेजने की सुविधा शुरु करेगा. व्हाट्सप्प की मूल कंपनी मेटा (Meta) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कंपनी ने व्हाट्सऐप पर 32 लोगों तक के समूह के लिए वीडियो कॉल की सुविधा का परीक्षण भी शुरू कर दिया है. अभी व्हाट्सऐप के वीडियो कॉल से आठ लोग जुड़ सकते हैं.

जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम इस सप्ताह से व्हाट्सऐप पर ‘कॉल लिंक’ सुविधा शुरू कर रहे हैं ताकि आप एक क्लिक कर किसी कॉल से जुड़ सकें. हम 32 लोगों तक सुरक्षित ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग का भी परीक्षण कर रहे हैं.’’

यूजर्स कॉल के विकल्प में जा कर ‘कॉल लिंक’ बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे. कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को ऐप को ‘अपडेट’ करना होगा.

इस अपडेट में एक रिडिजाइंड इंटरफेस भी शामिल होगा जिसमें सोशल ऑडियो लेआउट, स्पीकर हाईलाइट और वेवफॉर्म्स होंगे.

बता दें कि, इससे पहले जुलाई में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर के आने के बाद ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल में जुड़ने के शुरू होने के बाद भी यूजर्स उसमें शामिल हो सकते हैं.

फोन DND में होने पर भी देगा मिस्ड कॉल की जानकारी

वहीं, व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को फोन के डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) मोड में होने पर मिस्ड कॉल की जानकारी देगा. चैट ऐप एक नया DND API लाएगा जो यह पता लगाएगा कि फोन डीएनडी मोड में है या नहीं और उस दौरान मिस्ड व्हाट्सएप कॉल के यूजर्स को उसकी जानकारी देगा.

WaBetaInfo ने बताया है कि यह जानकारी व्हाट्सएप या कॉलर के साथ साझा नहीं की जाती है. यह केवल ऐप के स्थानीय डेटाबेस में सहेजा जाता है. साथ ही, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका व्हाट्सएप कम से कम iOS 15 पर होना चाहिए क्योंकि यह iOS 15 API है.

यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के उस वक्त काम आएगा जब यूजर्स को मीटिंग में होंगे, गाड़ी चला रहे होंगे या सो रहे होंगे. WABetaInfo ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नया API इसी हफ्ते लॉन्च हो जाएगा.

आपको बता दें कि, भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर्स हैं. व्हाट्सएप वीडियो कॉल्स लोगों के अपने करीबियों से जुड़ने के सबसे आसान तरीका बन गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के टाइम ने लोगों ने इसका खूब इस्तेमाल किया.


Edited by Vishal Jaiswal