कोरोना का बढ़ा प्रकोप तो मानवता बनी सबसे बड़ा धर्म, इन मंदिर-मस्जिद ने कोरोना मरीजों के लिए खोले दरवाजे
कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच शहरों के कोविड अस्पताल बेड की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे में लोगों की मदद करने के लिए कई धार्मिक स्थलों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
"कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जब कोरोना मरीजों को बेड मिलने में असुविधा होने लगी, तो ऐसे में धार्मिक स्थलों ने अपने द्वार को जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए खोल दिया।"
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप हर जगह देखा जा रहा है। लगभग सभी शहरों में इस समय स्वास्थ्य सेवाएँ चरमराई हुई हैं, ऐसे में तमाम लोगों और संस्थाओं ने खुद सामने आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच शहरों के कोविड अस्पताल बेड की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे में लोगों की मदद करने के लिए कई धार्मिक स्थलों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को पहली लहर से कई गुना खतरनाक माना जा रहा है।
मंदिर-मस्जिद आए आगे
कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जब कोरोना मरीजों को बेड मिलने में असुविधा होने लगी, तो ऐसे में धार्मिक स्थलों ने अपने द्वार को जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए खोल दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का इंतजाम किया गया है। यहां रहने वाले साधू-संत खुद भी मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार जरूरत पड़ने पर मंदिर परिसर में कोविड बेड की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।
वडोदरा की ही जहांगीरपुरा मस्जिद ने ऐसे मरीजों के लिए अपने परिसर में बेड का इंतजाम किया है। मस्जिद के ट्रस्टी के इरफान शेख के अनुसार उनका प्रयास है कि परिसर में वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की जा सके जिससे अधिक गंभीर कोरोना मरीज को भी यहाँ जरूरी इलाज मिल सके।
मीडिया से बात करते हुए इरफान शेख ने कहा कि 'मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है और ऐसे कठिन समय में सभी को एक साथ आगे आते हुए जरूरतमन्द लोगों की मदद करनी चाहिए।'
मस्जिद में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए 50 बेड का इंतजाम किया गया है, इसी के साथ मस्जिद परिसर में अभी जरूरत के अनुसार 50 और बेड लगाने की जगह मौजूद है। मस्जिद के अलावा दारुल उलूम में भी कोरोना मरीजों के लिए 120 बेड का इतजाम किया गया है।
कोविड सेंटर बना जैन मंदिर
मुंबई के जैन मंदिर को भी कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। मंदिर परिसर में 100 बेड का इंतजाम किया गया है, गौरतलब है कि यह मंदिर पाँच मंज़िला है। कोरोना मरीजों के लिए मंदिर में ऑक्सिजन की भी व्यवस्था की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनसूयर मंदिर के भीतर ही एक्सरे मशीन और अन्य इमरजेंसी चिकित्सा उपकरण कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए उपलब्ध हैं।
भारत भर में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की बात करें तो फिलहाल ये हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते कुछ दिनों से देश में रोजाना 3 लाख से अधिक नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। प्रभावित राज्यों की बात करें तो फिलहाल सबसे अधिक एक्टिव केस वाली लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम सबसे ऊपर है, उसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल के साथ ही अन्य राज्य शामिल हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में देश को दिये गए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर बताया था कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल के लिए लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा।
Edited by Ranjana Tripathi