कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रयासों की WHO ने की तारीफ, कहा- भारत के पास है अद्भुत क्षमता
कोरोना वायरस को लेकर जारी भारत के प्रयासों के लिए WHO ने सराहना की है। अधिक आबादी वाले अन्य देशों की तुलना में भारत में कम मामले सामने सामने आए हैं।
दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में अभी कोरोना वायरस के कम ही मामले सामने आए हैं और यही वजह है कि सरकार द्वारा समय रहते उठाए गए कदमों की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को लेकर किए गए भारत के प्रयासों की तारीफ की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा है कि यह जरूरी है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर आक्रामक एक्शन उठाता रहे। रेयान ने यह भी कहा कि 'भारत ने 2 गंभीर बीमारियों स्माल पॉक्स और पोलियो को खत्म करने में भी दुनिया की अगुवाई की है। भारत के पास अद्भुत क्षमता है।'
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक भारत में कोरोना वायरस संक्रामण के 511 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 101 जबकि केरल में 95 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते 30 राज्यों को लॉक डाउन कर दिया गया है। इसी के साथ केंद्र सरकार ने भी राज्यों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
वैश्विक स्तर की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के 3 लाख 81 हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 16 हज़ार से अधिक लोगों ने इसके चलते अपनी जान गंवाई है।