विप्रो ने थिएरी डेलापोर्ट को बनाया अपना सीईओ, इन्फोसिस ने भी हाल ही में नियुक्त किया था नया सीईओ
गौरतलब है कि विप्रो की प्रतिस्पर्धी इंफोसिस ने भी कैपजेमिनी के एक पूर्व कार्यकारी सलिल पारेख को कंपनी का सीईओ बनाया है।
नयी दिल्ली, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को कहा कि उसने कैपजेमिनी समूह के अनुभवी अधिकारी थिएरी डेलापोर्ट को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति छह जुलाई से प्रभावी होगी।
कंपनी ने इस साल जनवरी में कहा था कि उसके सीईओ और प्रबंध निदेशक आबिदअली जेड नीमचवाला ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। नीमचवाला एक जून को सीईओ और एमडी का अपना पद छोड़ देंगे।
विप्रो ने एक बयान में कहा कि रिशद प्रेमजी पांच जुलाई तक कंपनी का दैनिक कामकाज देखेंगे।
बयान में कहा गया कि हाल तक थिएरी डेलापोर्ट कैपजेमिन समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी और इसके कार्यकारी बोर्ड के सदस्य थे। कैपजेमिनी के साथ अपने 25 साल के करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
गौरतलब है कि विप्रो की प्रतिस्पर्धी इंफोसिस ने भी कैपजेमिनी के एक पूर्व कार्यकारी सलिल पारेख को कंपनी का सीईओ बनाया है।
यह बदलाव ऐसे वक्त में हुआ है जब विप्रो वृद्धि के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और एचसीएल टेक्नालॉजीज से पीछे रह गई है।
विप्रो की आईटी कारोबार से आय में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3.9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।
डेलापोर्ट की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भारतीय आईटी क्षेत्र सहित दुनिया भर के विभिन्न उद्योग कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जूझ रहे हैं।
विप्रो के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी ने कहा, ‘‘थिएरी के पास असाधारण नेतृत्व की उपलब्धियां, जोरदार अंतरराष्ट्रीय अनुभव, गहरी रणनीतिक विशेषज्ञता, लंबे समय तक ग्राहक से संबंध बनाने की अनोखी क्षमता और बदलाव लाने का स्पष्ट अनुभव है। हमारा विश्वास है कि थिएरी अगले चरण में विप्रो का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं।’’
डेलापोर्ट का कार्यालय पेरिस में होगा और वह रिशद प्रेमजी के प्रति जवाबदेह होंगे।
डेलापोर्ट ने कहा, ‘‘मैं रिशद, बोर्ड, वरिष्ठ नेतृत्व और विप्रो के बेहद प्रतिभाशाली कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं, ताकि वृद्धि के एक नए अध्याय की शुरुआत की जाए और हमारे हितधारकों के लिए बेहतर कल का निर्माण हो।’’