Wipro CEO थिएरी डेलापोर्टे IT सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी वाले एग्जीक्यूटिव, जानें FY22 में कितना रहा पैकेज
वित्तीय वर्ष 2020-21 में डेलापोर्टे का वार्षिक वेतन 64.3 करोड़ रुपये (87 लाख डॉलर) था.
Wipro के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) का वार्षिक वेतन पैकेज 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 79.8 करोड़ रुपये (1.05 करोड़ डॉलर) रहा. यह जानकारी Wipro की ओर से यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के समक्ष दायर की गई वार्षिक रिपोर्ट से सामने आई है. यह पे पैकेज थिएरी को भारत के आईटी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाला एग्जीक्यूटिव बनाता है.
थिएरी के पैकेज में वेतन और भत्तों के रूप में 17.4 लाख डॉलर (13.2 करोड़ रुपये) और कमीशन और वेरिएबल पे के रूप में 25.5 लाख डॉलर (19.3 करोड़ रुपये) शामिल रहे, जबकि 42 लाख डॉलर (31.8 करोड़ रुपये) के अन्य लाभ थे. बाकी हिस्सा लॉन्ग टर्म कंपंजेशन या डेफर्ड बेनिफिट्स का रहा.
FY21 में कितनी मिली थी सैलरी
वित्तीय वर्ष 2020-21 में डेलापोर्टे का वार्षिक वेतन 64.3 करोड़ रुपये (87 लाख डॉलर) था. यह कंपंजेशन नौ महीने के लिए था क्योंकि वह जुलाई 2020 में कंपनी के साथ जुड़े थे. जुलाई 2020 में हुई विप्रो की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा मंजूर किए गए टर्म्स के अनुरूप थिएरी के कंपंजेशन पैकेज में वन टाइम कैश अवार्ड जैसे कंपोनेंट्स शामिल हैं.
इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख दूसरे नंबर पर
इन्फोसिस (Infosys) के CEO सलिल पारेख (Salil Parekh) का वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2021-22 में 71.02 करोड़ रुपये रहा था. अब सलिल पारेख के वार्षिक वेतन (Salil Parekh Salary) में 88 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद उनका एनुअल पैकेज 79.75 करोड़ रुपये हो गया है. TCS CEO राजेश गोपीनाथन का पे पैकेज FY22 में 25.77 करोड़ रुपये रहा. Wipro के चेयरमैन रिशद प्रेमजी का सालाना पे पैकेज FY22 में बढ़कर 13.8 करोड़ रुपये रहा.