Infosys CEO सलिल पारेख को अच्छे काम का तगड़ा इनाम, 88% बढ़ गई सैलरी
इन्फोसिस की ओर से जारी की गई कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 58 वर्षीय पारेख ने वित्त वर्ष 2021-22 में 71.02 करोड़ रुपये का वेतन लिया.
इन्फोसिस (
) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सलिल पारेख (Salil Parekh) इस वक्त चर्चा में हैं. वजह है उनकी सैलरी. सलिल पारेख के वार्षिक वेतन (Salil Parekh Salary) में 88 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. इस वृद्धि के बाद उनका एनुअल पैकेज 79.75 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ वह देश में सर्वाधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गए हैं. इस बीच सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys ने सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में 1 जुलाई से शुरू होने वाले पारेख के दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है.Infosys की ओर से जारी की गई कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 58 वर्षीय पारेख ने वित्त वर्ष 2021-22 में 71.02 करोड़ रुपये का वेतन लिया. इसमें उन्हें पहले दिए गए आरएसयू (प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयों) से मिले 52.33 करोड़ रुपये शामिल हैं. ज्यादातर बढ़ोतरी परफॉरमेंस बेस्ड रिवॉर्ड्स (कैश व स्टॉक्स) में की गई है और यह 110% बढ़कर 68.8 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गए हैं. फिक्स्ड कंपंजेशन 13 प्रतिशत बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया है.
इतनी बड़ी सैलरी हाइक पर क्या बोली कंपनी
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फोसिस ने शेयरधारकों को दी जानकारी में कहा कि हाल के वर्षों के दौरान उद्योग में हुई तेज वृद्धि को देखते हुए वेतन में भारी बढ़ोतरी उचित है. सलिल का प्रस्तावित कुल पारिश्रमिक, प्रतिस्पर्धी कंपनियों के सीईओ को हाल ही में दिए गए पारिश्रमिक (कंपनी के बाहरी सलाहकारों द्वारा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के विश्लेषण के आधार पर) के औसत के लगभग बराबर होगा. इस विश्लेषण के लिए Accenture, IBM, TCS, Capgemini, Cognizant, DXC, Wipro, Tech Mahindra, Capgemini, HCL Technologies Limited, Atos SE जैसी कंपनियों को शामिल किया गया.
Accenture की CEO Julie Sweet की सैलरी 2021 में लगभग 178.57 करोड़ रुपये रही. IBM के अरविंद कृष्णा को पिछले साल कुल मिलाकर लगभग 135.87 करोड़ रुपये मिले. Cognizant के CEO Brian Humphries' का कंपंजेशन 2021 में 42.5% बढ़कर 152.18 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन का सालाना वेतन 28 प्रतिशत बढ़कर 25.76 करोड़ रुपये हो गया, जबकि विप्रो के पेरिस बेस्ड सीईओ का वेतन 64.34 करोड़ रुपये हो चुका है. एचसीएल टेक के सीईओ का वार्षिक पैकेज 32.21 करोड़ रुपये है, जबकि टेक महिंद्रा के सीईओ को 22 करोड़ रुपये मिलते हैं.
पारेख के नेतृत्व में Infosys का प्रदर्शन शानदार
सलिल पारेख Infosys के साथ 2 जनवरी 2018 से हैं. उनकी लीडरशिप में Infosys का टोटल शेयरहोल्डर रिटर्न (TSR) 314 प्रतिशत है, जो बाकी प्रतिद्वंदियों की तुलना में सबसे ज्यादा है. पारेख के आने से पहले कंपनी का TSR 30 प्रतिशत था. उनके नेतृत्व में Infosys का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 5,77,000 करोड़ रुपये बढ़ गया. Infosys में शामिल होने से पहले सलिल पारेख कैपजेमिनी के ग्रुप एग्जिक्यिटिव बोर्ड में सदस्य थे. उन्होंने करीब 25 साल तक कैपजेमिनी के साथ काम किया. उन्हें नॉर्थ अमेरिका में कैपजेमिनी के टर्नराउंड स्टोरी का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है. पारेख ने IIT बॉम्बे से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है. वह Cornell University से कम्प्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स हैं.