मानवता हुई शर्मसार! जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए बीमार मां को खाट समेत खींचकर बैंक ले आई महिला, वीडियो हो रहा वायरल

मानवता हुई शर्मसार! जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए बीमार मां को खाट समेत खींचकर बैंक ले आई महिला, वीडियो हो रहा वायरल

Tuesday June 16, 2020,

1 min Read

भवानीपटना, ओडिशा के नौपाड़ा जिले में 60 वर्षीय एक महिला को अपनी 80 वर्षीय मां को खाट समेत घसीटकर बैंक तक इसलिए लाना पड़ा, ताकि वह उनके जनधन खाते से पैसा निकाल सके।


k

फोटो साभार: punjabkesari


बैंक अधिकारियों ने कहा था कि खातेदार के नहीं आने तक पैसा नहीं निकाला जा सकता।


बारगांव निवासी पुंजीमाटी नाम की महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खाट खींचते दिख रही है जिस पर उसकी मां लेटी है।

बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला की बीमारी का हवाला देने के बावजूद उसकी बेटी की बात नहीं मानी गई। बुजुर्ग महिला को अपने खाते से पेंशन की राशि के 1500 रुपये निकालने थे। इसी दौरान ऐसे अमानवीय दृश्य का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

बैंक मैनेजर हुआ सस्पेंड

मानवीय संवेदना को तार-तार कर देनेवाले वीडियो के बाद बैंक प्रबंधन ने मैनेजर को सस्पेंड कर दिया। बैंक के अध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्रा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सफाई दी,

“शाखा प्रबंधक का महिला को परेशान करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन बेहतर तरीके से संवाद स्थापित करने में चूक हुई। इसलिए बैंक मैनेजर अजीत प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है।”


Edited by रविकांत पारीक