विश्व शौचालय दिवस पर भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को मजबूत करता है: पीएम मोदी
स्वच्छ शौचालय ने स्वास्थ्य से जुड़े जबरदस्त लाभ दिए हैं, साथ ही गरिमा दी है, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को गरिमा प्रदान की है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) पर कहा कि राष्ट्र सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को मजबूत करता है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा,
“विश्व शौचालय दिवस पर, भारत #टॉयलेट4ऑल (सबके लिए शौचालय) के अपने संकल्प को मजबूत करता है। पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों भारतीयों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने की एक अनूठी उपलब्धि हासिल हुई है। इसने स्वास्थ्य से जुड़े जबरदस्त लाभ दिए हैं, साथ ही गरिमा दी है, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को गरिमा प्रदान की है।”
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, आधे से अधिक वैश्विक आबादी, लगभग 4.2 मिलियन लोग सुरक्षित रूप से प्रबंधित स्वच्छता के बिना रहते हैं। इसके साथ ही पूरी दुनिया में अभी भी लगभग 673 मिलियन लोग खुले में शौच करते हैं।
गौरतलब हो कि हर साल 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) मनाया जाता है। वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा की गई थी। वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित कर दिया गया था। यह दिन लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है।
इस साल इसकी थीम है ‘सस्टेनेबल सैनिटेशन एंड क्लाइमेट चेंज' है जबकि बीते साल 2019 में इसकी थीम "लीविंग नो वन बिहाइंड" थी।
आपको बता दें कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में सभी लोगों को 2030 तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
(साभार: PIB_Delhi)