World Tourism Day: अपनी अगली ट्रिप को आसान बनाने के लिए इन ब्रैंड्स पर करें गौर
इस वर्ल्ड टूरिज्म डे पर हम उन ब्रैंड्स की खूबियों के बारे में जानेंगे और उनकी सेवाओं की सराहना करेंगे. ये ब्रैंड्स अपनी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे सभी ट्रैवलर्स को बेहतरीन और चिंतामुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करते हैं.
वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) घूमने-फिरने, सैर सपाटे, रोमांचक जगहों की यात्रा करने और नई-नई जगहों की खोज करने की खुशियों का जश्न मनाने का मौका है. सफर पर निकलते समय, चाहे वह दूर की यात्रा हो या पास ही कहीं जाना हो, अपने सफर और यात्रा के अनुभव को यादगार और शानदार बनाने में इन ब्रैंड्स की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता. यात्रा सबंधी नए आरामदायक साजो-सामान से लेकर यूजर फ्रेंडली ऐप और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता की पहल से ब्रैंड हमारी ट्रिप्स को सुविधाजनक और यादगार बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस वर्ल्ड टूरिज्म डे पर हम उन ब्रैंड्स की खूबियों के बारे में जानेंगे और उनकी सेवाओं की सराहना करेंगे. ये ब्रैंड्स अपनी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे सभी ट्रैवलर्स को बेहतरीन और चिंतामुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करते हैं.
Ixigo
इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले नेक्स्ट बिलियन यूजर्स के लिए टिकटों की बुकिंग कराने का यह भारत का सबसे लोकप्रिय ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म है. यह एक टेक्नोलॉजी ड्रिवेन कंपनी है, जिसका पूरा ध्यान भारतीय ट्रैवेलर्स को ट्रेनों, फ्लाइट्स या बसों से अपनी यात्रा की प्लानिंग करने, बुकिंग कराने और यात्रा का प्रबंध करने में सक्षम बनाने में मदद करने पर है. यह प्लेटफॉर्म यात्रियों को नए शहरों में होटल खोजने में भी मदद करता है.
इक्सिगो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस में इनोवेशन का उपयोग कर लोगों को स्मार्ट तरीके से यात्रा का फैसला लेने में मदद करती है. इसके अलावा इक्सिगो टिकटों के फ्री कैंसलेशन की सुविधा भी देता है. इसमें सभी यात्रियों के लिए “इक्सिगो एश्योर्ड” और “एश्योर्ड प्लस” जैसे नए-नए शानदार और सुविधाजनक फीचर्स दिए गए हैं.
“इक्सिगो एश्योर्ड” फीचर से यात्री अपनी टिकट कैंसल कराने पर तुरंत रिफंड ले सकते हैं. चाहे वह किसी भी कारण से अपनी यात्रा को कैंसल कर रहे हों. इसमें उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा! “एश्योर्ड फ्लेक्स” फीचर से यात्री मुफ्त में टिकटों को कैंसल कराने के साथ ही अपने यात्रा संबंधी विवरण में बदलाव कर सकते हैं. इसके तहत लोग अपनी यात्रा की तारीखों में, यात्रा शुरू करने के स्थान, गंतव्य, रूट एयरलाइन या ट्रेन क्लास, कोटा या अन्य विवरण में बदलाव कर सकते हैं.
Nasher Miles
नैशर माइल्स नए जमाने का डी2सी लगेज ब्रैंड है, जो अपने बेहतरीन डिजाइनों और आकर्षक रंगों के साथ यात्रा को आरामदायक और आसान बनाता है. कंपनी यूजर्स को स्टाइलिश लगेज प्रॉडक्ट्स प्रदान करती है, जो उनके सफर को आरामदायक और यात्रा अनुभवों को शानदार बनाते हैं. तरह-तरह के रंगों, आकर्षक डिजाइनों और लंबे समय तक साथ देने की खूबियों के साथ खूबसूरती पर लगातार फोकस किया जाता है. नाशेर माइल्स देश भर में नए जमाने के सभी यात्रियों की पहली पसंद है. अब जब हर कोई छुट्टियों में जगह-जगह घूमना चाहता है या समय-समय पर यात्रा की प्लानिंग करता है.
यात्रा के लिए पैकिंग करना और सफर में सामान उठाना काफी बोझिल हो जाता है. सफर में किस तरह का सामान आपके पास है, सामान की सुरक्षा के लिए लॉक की सुविधा कैसी है, आदि चीजें आपकी सम्पूर्ण यात्रा अनुभव को वाकई में प्रभावित करते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि तनाव रहित और बेफिक्र अंदाज में यात्रा करने के लिए आप खुद को बेहतरीन एक्ससेरीज से लैस करें. नाशेर माइल्स यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए तरह-तरह के प्रॉडक्ट्स प्रदान करता है, जिसमें पर्सनलाइज्ड लगेज टैग, नेक पिलो, लगेज कवर्स, टीएसए लॉक्स, हार्ड साइड और सॉफ्ट साइड लगेज के साथ बैकपैक्स भी शामिल हैं.
AbhiBus
AbhiBus भारत का प्रमुख और सर्वोच्च रेटिंग वाला ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म है. इक्सिगो ने इस ब्रैंड का 2021 में अधिग्रहण किया था. इस ब्रैंड ने यात्रियों के बस के सफर को आरामदायक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. बसों में सभी महिला यात्रियों के लिए “पिंक सीट” फीचर जैसी बेहद खास सुविधा की पेशकश की गई है. अगर इस बस में कोई महिला यात्री सीट की बुकिंग कराती है तो उस सीट को पिंक मार्क कर दिया जाता है. इसका मतलब यह है कि कोई पुरुष यात्री उस सीट के बगल अपनी सीट नहीं बुक करा सकता.
कंपनी उपभोक्ताओं के गुणवत्ता आश्वासन के लिए अपने फीचर “अभी एश्योर्ड” से बेहतरीन सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करती है. इसमें बस ऑपरेटर द्वारा सर्विस में किसी भी तरह की कमी होने पर 150 फीसदी तक किराया यात्रियों को रिफंड कर दिया जाता है. बस सेवा कैंसल होने, बस छूटने में देरी और स्टाफ की बदसलूकी जैसे दूसरे जोखिम को इस फीचर में कवर किया गया है.
ConfirmTkt
सबसे प्रमुख और सबसे तेज ऑनलाइन टेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्मों में से एक है. इस प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को अपनी ट्रिप प्लान करने के लिए टिकटों की उपलब्धता तलाश करने की सुविधा मिलती है. वह टिकटों की बुकिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं. यह बजट के हिसाब से चलने वाले उन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी उपयोगी प्लेटफॉर्म है, जो अपने टिकटों की बुकिंग के लिए स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं.
यह प्लेटफॉर्म एक विशेष और सबसे अलग हटकर अनूठा फीचर प्रदान करने का दावा करता है. इसमें यात्रियों के लिए उनके वेटिंग टिकट के स्टेटस (कन्फर्म होने की संभावना) की भविष्यवाणी की जाती है और डायरेक्ट कनेक्शन के उपलब्ध ना होने पर उन्हें वैकल्पिक तरीकों से यात्रा का सुझाव दिया जाता है. कन्फर्मटिकट यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि टिकटों की बुकिंग कराने वाले हर यात्री, इसमें अपनी टिकट आखिरी समय पर बुक कराने वाले उपभोक्ता भी शामिल हैं, कन्फर्म टिकट के साथ अपनी यात्रा के लिए प्रस्थान करें. इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म (इंटरनेट के बगैर) ऑफलाइन मोड में तुंरत आपकी ट्रेन की स्थिति बता देता है.
Edited by रविकांत पारीक