दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट 2024 रैंकिंग जारी, जानिए भारत कौनसे पायदान पर
भारत की रैंकिंग की बात करें तो देश सेनेगल और ताजिकिस्तान के साथ 82वें स्थान पर है और यह 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री देता है.
लंदन स्थित ग्लोबल सिटीजनशिप व रेजिडेंस एडवायजरी फर्म Henley & Partners ने दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट जारी की है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जुलाई ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है, क्योंकि देश का पासपोर्ट 195 देशों में वीजा-फ्री एंट्री देता है. दूसरे स्थान पर पाँच देश हैं - फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन जो 192 देशों में वीजा-फ्री एंट्री देते हैं.
भारत की रैंकिंग की बात करें तो देश सेनेगल और ताजिकिस्तान के साथ 82वें स्थान पर है और यह 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री देता है. दिलचस्प बात यह है कि मालदीव, जिसके भारत के साथ संबंध पिछले साल नवंबर से तनावपूर्ण थे, 58वें स्थान पर है, जिसके नागरिकों को 96 देशों में वीजा-फ्री एंट्री मिलती है.
रिपोर्ट के अनुसार, लिस्ट में 199 पासपोर्ट और 227 ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी वैश्विक पहुँच और गतिशीलता के बारे में सबसे अधिक और विश्वसनीय जानकारी मुहैया करते हैं.
बता दें कि Henley Passport Index तिमाही आधार पर अपडेट होता है. इसे ग्लोबल मोबिलिटी स्पेक्ट्रम पर पासपोर्ट रैंक का आकलन करने के लिए वैश्विक नागरिक व सॉवरेन स्टेट्स के लिए स्टैंडर्ड रेफरेंस टूल माना जाता है.