Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

YearEnder2022: IAN Group ने 2022 में 52 कंपनियों में किया 85 करोड़ रुपये का निवेश

IAN Group ने साल 2022 में महिलाओं के नेतृत्व वाले 11 स्टार्टअप्स में 17 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके साथ ही कंपनी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों की 13 कंपनियों में 26 करोड़ रुपये का निवेश किया.

YearEnder2022: IAN Group ने 2022 में 52 कंपनियों में किया 85 करोड़ रुपये का निवेश

Friday December 30, 2022 , 3 min Read

अर्ली-स्टेज स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग मुहैया करने वाले Indian Angel Network (IAN) Group ने साल 2022 में 52 कंपनियों में 85 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने फिनटेक, B2B SaaS, D2C, क्लीनटेक आदि सेक्टर्स में काम कर रहे स्टार्टअप्स में यह दांव लगाया है. ये सभी कंपनियां वास्तविक समस्याओं को हल कर रही हैं. स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और हाई-ग्रोथ वैल्यूएशन वाली कंपनियां खड़ी करने के लिए ऑन्त्रप्रेन्योर्स का समर्थन करने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, IAN ने 11 महिलाओं के स्वामित्व वाले स्टार्टअप्स और टियर 2 और 3 शहरों के 13 स्टार्टअप में निवेश किया है.

साल 2022 कंपनी के लिए 13 हाई वैल्यू वाली कंपनियों से आकर्षक निकास लेकर आया. इन 13 कंपनियों से कंपनी ने 28 करोड़ रुपये हासिल किए. IAN ने लगभग 4 गुना का नकद निकास दिया और निवेशकों ने 180 करोड़ रुपये के शेयर जारी रखे. इसके अलावा, IAN की पोर्टफोलियो कंपनियों ने इस साल कुल 1260 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. सितंबर 2022 तक, IAN Group ने महिला उद्यमियों के नेतृत्व वाली 17% से अधिक कंपनियों में निवेश किया था और टियर शहरों की 25% से अधिक कंपनियों में क्रमशः ~ 20% और 21% के निवेश कोष के साथ निवेश किया था.

yearender2022-funding-mitra-ian-group-invests-rs-85-crores-in-52-companies-in-2022

IAN प्लेटफॉर्म ने अब तक 90,000 से अधिक नौकरियां पैदा करने में मदद की है, 160+ पेटेंट दाखिल करने में सक्षम बनाया है, और 40,000 मीट्रिक टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद की है.

इस वर्ष IAN के प्रदर्शन पर बोलते हुए, IAN के को-फाउंडर पद्मजा रूपारेल ने कहा, "स्टार्टअप और स्टार्टअप निवेश ने खुद को HNI पोर्टफोलियो में स्थापित किया है. भू-राजनीतिक परिदृश्य, बड़े पैमाने पर छंटनी आदि के बावजूद, IAN एक बार फिर, एक उच्च कर्षण मंच साबित हुआ है, जो निवेश को सक्षम बनाता है और कंपनियों को उनके अगले दौर में मदद करता है. हमें अब विश्वास है कि आने वाला वर्ष और भी अधिक आशाजनक होगा. IAN के विकास के साथ, यह जल्द ही 500 स्टार्टअप का समर्थन करने, 5000 करोड़ रुपये का निवेश करने और 2030 तक 500,000 नौकरियां पैदा करने के अपने दृष्टिकोण को हासिल करेगा."

IAN को भारत में एंजेल निवेश की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त है. प्लेटफॉर्म की स्थापना 2006 में हुई थी. IAN Group अगली पीढ़ी के ऑन्त्रप्रेन्योर्स को फंड मुहैया कराने और सलाह देने पर ध्यान केंद्रित करता है. ग्रुप ने 200 से अधिक कंपनियों में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिन्होंने कुल 18,000 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. वर्तमान में, IAN के पोर्टफोलियो में तीन यूनिकॉर्न और पांच सूनीकॉर्न के साथ 9 अरब डॉलर से अधिक का बाजार मूल्यांकन है.

IAN के पहले वीसी फंड, IAN Fund 1 के पोर्टफोलियो में Phool, Dhruva Space, WebEngage, Wow! Momo, Propelld, आदि शामिल हैं. फंड की करीब 70% पोर्टफोलियो कंपनियों ने नामचीन भारतीय और वैश्विक निवेशकों से अगले राउंड की फंडिंग जुटाई है. IAN Fund 1 की सफलता के बाद, इसने IAN Alpha Fund लॉन्च किया, जो इस साल 1000 करोड़ रुपये के फंड कॉर्पस के साथ SEBI पंजीकृत कैट II वीसी फंड है. यह फंड क्लीनटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक, एडटेक, फिनटेक और इंडस्ट्री 4.0, Web3, रोबोटिक्स आदि जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश करने का इच्छुक है.

IAN Alpha Fund और BioAngels, दोनों भारतीय स्टार्टअप्स के लिए IAN के निरंतर उत्साह और हेल्थकेयर, बायोटेक, कृषि और क्लीनटेक क्षेत्रों में नवाचार के विकास को प्रदर्शित करते हैं, इसके अलावा डीपटेक, D2C / उपभोक्ता-सामना करने वाली कंपनियां भी हैं.