कहां जा रहा है Zomato का शेयर? तीन दिन में 23% टूटा
BSE पर Zomato का टर्नओवर 45.64 करोड़ रुपये है. वहीं मार्केट कैप 45,116.04 करोड़ रुपये है.
के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है. कंपनी के शेयर में बुधवार को BSE Sensex पर 5.05% की गिरावट दर्ज की गई. अब शेयर की कीमत 57.30 रुपये पर आ चुकी है. 16 नवंबर 2021 को Zomato के शेयर की कीमत 169.10 रुपये के स्तर पर थी, जो इसका 52 वीक का हाई है. वहीं 52 वीक का लो 57.35 रुपये का स्तर है.
बीएसई पर Zomato का शेयर पिछले तीन सेशन में लगभग 22.8 प्रतिशत टूटा है. 24 जून को बीएसई पर कंपनी का शेयर 70.35 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद सोमवार 27 जून को यह 65.85 रुपये पर, 28 जून को 60.35 रुपये पर और 29 जून को 57.3 रुपये पर बंद हुआ है. एनएसई पर जोमैटो का शेयर 5.14% प्रतिशत गिरकर 57.20 पर बंद हुआ.
कितना है मार्केट कैप
बीएसई पर जोमैटो का टर्नओवर 45.64 करोड़ रुपये है. वहीं मार्केट कैप 45,116.04 करोड़ रुपये है. जोमैटो का आईपीओ पिछले साल जुलाई में आया था और यह काफी हिट रहा था. जुलाई में ही कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई. Zomato ने हाल ही में Blinkit के अधिग्रहण की घोषणा की है. यह सौदा 4,447 करोड़ रुपये का होगा.