ज़ूम ऐप होगा अब अधिक सुरक्षित, नए अपडेट में आपको मिलेंगे ये खास फीचर
सुरक्षा कारणों के चलते निशाने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम अब अपने यूजर्स को अधिक सुरक्षा फीचर उपलब्ध कराने के लिए नया अपडेट ला रही है।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग ऐप ज़ूम ने ख़ासी लोकप्रियता बटोरी है, लेकिन इसी के साथ यह ऐप डाटा सुरक्षा कारणों से निशाने पर भी रही है। अब ज़ूम ने अपनी सेवाओं के संबंध में सुरक्षा फीचरों को लेकर नया ऐलान किया है।
ज़ूम ने बताया है कि वह अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में एनक्रिप्शन फीचर्स को अपग्रेड कर रही है। ज़ूम का कहना है कि इससे यूजर का डाटा और बेहतर तरीके से सुरक्षित रह पाएगा और इससे टेंपरिंग के खिलाफ भी सुरक्षा मिल सकेगी।
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि ज़ूम ऐप का यह नया वर्जन ज़ूम 5.0 होगा, जो एक हफ्ते के भीतर यूजर्स तक उपलब्ध हो जाएगा। इस नए वर्जन में यूजर को एनक्रिप्शन के साथ ही डाटा राउटिंग कंट्रोल और इंप्रूव्ड होस्ट कंट्रोल जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
लॉकडाउन के दौरान ज़ूम का इस्तेमाल किस तरह बढ़ा है, इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि बीते तीन महीनों में ऐप का यूजर बेस 10 मिलियन से बढ़कर 200 मिलियन पहुँच गया है।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से इस ऐप में बग पाये जाने और डाटा सुरक्षित न होने के आरोप लग रहे थे, जिस कारण ऐप के यूजर बेस में भी थोड़ी कमी दर्ज़ की गई है।
ज़ूम ने नए बदलावों में सुरक्षा फीचरों को एक्सेस करने के लिए एक खास आइकन भी दिया है। कंपनी का दावा है कि वह ऐसा व्यवसाय चाहते हैं जिसमें ग्राहकों को खुशी मिले।