Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

तन्मय भट ने बताया, कंटेट क्रिएशन में अपनी सफलता का मंत्र

तन्मय भट का अगर परिचय देना हो तो, उनके नाम के साथ कॉमेडियन, यूट्यूबर और अब एंजल इनेवस्टर सहित तमाम संज्ञाए दी जा सकती हैं। योरस्टोरी के क्रिएटर्स इंक कांफ्रेंस में तन्मय ने अपने 17 साल लंबे करियर के उस अनुभव को बताया, जिससे उन्हें कंटेंट क्रिएशन स्ट्रैटेजी को समझने में मदद मिली।

Naina Sood

Tenzin Pema

तन्मय भट ने बताया, कंटेट क्रिएशन में अपनी सफलता का मंत्र

Monday February 14, 2022 , 4 min Read

यूट्यूबर, कॉमेडियन, परफॉर्मर, निर्माता, पटकथा लेखक और निर्देशन के बाद तन्मय भट अब एंजल इनवेस्टर भी बन गए हैं। तन्मय ने लगभग हर क्षेत्र में कामयाबी देखी है। हालांकि जब उनसे उनके करियर और सफलता के मंत्र के बारे में बताने के लिए कहा गया, तो वह पूरी विनम्रता से यह स्वीकार करते हैं कि असल में उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया या सोचा है।

योरस्टोरी के क्रिएटर्स इंक कॉन्फ्रेंस 2022 में योरस्टोरी की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ एक बातचीत में तन्मय कहते हैं, "जब तक आप किसी चीज से अलग नहीं होंगे, तब तक आप कैसे यह जानेंगे कि आपने कुछ किया है?"

वह कहते हैं, "हालांकि फिर भी कुछ 'उपयोगी और कॉमन मंत्र' जरूर हैं, जो उनकी कंटेट क्रिएशन स्ट्रैटजी में काफी काम आई है।"

मस्ती करें, अपने काम में खुशी पाएं

तन्मय कहते हैं, "खुद को तृप्ति होनी चाहिए, नहीं तो जनता को तृप्ति नहीं आएगी।" संक्षेप में कहें तो, अपने काम का आनंद लें। अपनी महत्वाकांक्षाओं को बहुत कठोर न बना लें। मजा लें। 

तन्मय भट ने भी यही किया और वह इस बात पर जोर डालकर कहते हैं कि उनके अब तक के लगभग दो दशक लंबे करियर में उन्हें मिली सफलताओं के पीछे यही मूल कारण है।

Tanmay Bhatt

अपने आप को चुनौती देते रहें 

तन्मय भट्ट कहते हैं, "अपने आप को हमेशा सरप्राइज करते रहना चाहिए।" उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी रणनीति है जिसे उन्होंने अपनी कंटेट क्रिएशन की प्रक्रिया के दौरान हमेशा लागू किया है। 

चाहे वह 'ऑल इंडिया बकचोद' के शुरुआती दिनों में स्केचेज बनाना रहा हो, या 'आलिया भट्ट - जीनियस ऑफ द ईयर' टाइटल वाला फेमस वायरल मॉक्यूमेंट्री तैयार करना रहा हो, या फिर 'रोस्ट्स' का आइडिया रहा हो। तन्मय याद करते हैं कि खुद को सरप्राइज करने की निरंतर क्षमता के साथ-साथ लगातार ऐसा करने की इच्छा 'उपयोगी' साबित हुई है।

डिसरप्शन में पाएं आनंद

कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र में शायद ही ऐसा कुछ हो, जिसे तन्मय ने नहीं किया हो। हालांकि उनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही है वह लगातार बदलते परिदृश्य के साथ न सिर्फ खुद को अनुकूल बना लेते हैं, बल्कि अपने पूरे करियर में वह नए-नए आइडिया के साथ इस फील्ड में हलचल मचाते रहे हैं।

तन्मय कहते हैं, "जब आपने भारी वजन उठाया हुआ है, तो यह धीरे-धीरे दिखना शुरू हो जाता है। आप जितनी देर तक आउटपुट देते रहेंगे, आपके लिए चीजों को अपने हिसाब से करना उतना ही आसान हो जाएगा। मैंने कभी अंतिम लक्ष्य की ओर नहीं देखा।”

इन सब के बीच, तन्मय पावरफुल बनकर अपने लाए हलचल का आनंज लेते हुए आगे बढ़ते रहे हैं।

तन्मय कहते हैं, “अभी भी, बाजार में नई हलचल या डिसरप्सन लाने में ही असली मजा है। किसी चीज में कुछ नया करने से सफर में खुशी होती है।”

बार-बार सोचना और खुद को बदलना

सभी कंटेट क्रिएटर की तरह तन्मय आज भी खुद से एक ही सवाल पूछते रहते हैं, "क्या मैं पांच साल के लिए कंटेंट बनाए बिना सर्वाइव कर पाऊंगा?" इस चीज में उनका वैराग्य का मंत्र और व्यक्तिगत खुशी को सामाजिक मान्यताओं से ऊपर रखना काम आता है।

तन्मय कहते हैं कि एक ऐसे युग में जहां इंटरनेट कई तरह के कंटेंट क्रिएटर्स से भरा हुआ है और धीरे-धीरे एल्गोरिदम का रूल बढ़ता जा रहा है, फिर भी क्रिएटर्स को यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि उन्हें खुद को अगर बहुत आगे तक ले जाना है तो उन्हें सिर्फ एल्गोरिदम पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 

इसके साथ ही वह रिइनवेंशन पर जोर देते हैं और कहते हैं, 

"लगातार पुनर्विचार करते रहने की जरूरत है, रिइनेंवट करने की जरूरत है और सिर्फ एल्गोरिदम की दया पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। यह एक लंबा खेल है। जब आप एक लंबा करियर चाहते हैं तो नए सिरे से आविष्कार करना नितांत जरूरी है।"


योरस्टोरी के क्रिएटर्स इंक सम्मेलन को यहां देखें।

सम्मेलन के हिस्से के रूप में अन्य प्रमुख पहलों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, हमारी क्रिएटर्स इंक. वेबसाइट पर जाएं।

उभरते हुए क्रिएटर इकोसिस्टम और इसके साथ आने वाली उद्यमिता की नई लहर को पहचानते हुए, योरस्टोरी असाधारण, अद्वितीय और आकर्षक कंटेंट बनाने वाले डिजिटल क्रिएटर्स की यात्रा को पहचानने, जश्न मनाने और उसे तेज करने के उद्देश्य से एक पहल में स्थापित और उभरते दोनों इनफ्लुएंसर लोगों के कार्यों का जश्न मना रहा है। हमने आपके लिए शीर्ष 100 क्रिएटर्स चैलेंज लाने के लिए ट्रेल के साथ भागीदारी की है, जिसके लिए आप यहां अप्लाई कर सकते हैं।


Edited by Ranjana Tripathi