Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

भारत में हैं 169 अरबपति; स्विट्जरलैंड, कनाडा और 6 अन्य विकसित देशों से ज्यादा

आंकड़ों के अनुसार, भारत 169 अरबपतियों का घर है. यह संख्या दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा है. जबकि अमेरिका 735 अरबपतियों के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद चीन की बारी आती है. चीन में 495 अरबपति हैं.

भारत में हैं 169 अरबपति; स्विट्जरलैंड, कनाडा और 6 अन्य विकसित देशों से ज्यादा

Saturday April 29, 2023 , 3 min Read

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (World of Statistics) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अरबपतियों (billionaires in India) की संख्या कई विकसित देशों से ज्यादा है.

आंकड़ों के अनुसार, भारत 169 अरबपतियों का घर है. यह संख्या दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा है. जबकि अमेरिका 735 अरबपतियों के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद चीन की बारी आती है. चीन में 495 अरबपति हैं.

हालांकि, भारत में अरबपतियों की संख्या जर्मनी, इटली, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और जापान जैसे विकसित देशों से ज्यादा है.

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक अरबपतियों वाले 15 देशों की सूची में, जापान केवल 40 अल्ट्रा-अमीर लोगों के साथ सबसे नीचे है.

केवल रूस (105), जर्मनी (126), भारत (169), चीन (495), और अमेरिका (735) में दुनिया भर में 100 से अधिक अरबपति हैं.

अरबपतियों की संख्या वाले देशों की सूची इस प्रकार है अमेरिका: 735, चीन: 495, भारत: 169, जर्मनी: 126, रूस: 105, हांगकांग: 66, इटली: 64, कनाडा: 63, ताइवान: 52, यूके: 52, ब्राजील: 51, ऑस्ट्रेलिया: 47, फ्रांस : 43, स्विट्जरलैंड: 41, जापान: 40.

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 87 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इसके बाद गौतम अडानी (48.3 बिलियन डॉलर), एचसीएल के शिव नादर (24.5 बिलियन डॉलर), साइरस पूनावाला (22.8 बिलियन डॉलर), सावित्री जिंदल एंड फैमिली (17.9 बिलियन डॉलर), लक्ष्मी मित्तल (16.9 बिलियन डॉलर), दिलीप संघवी (16.2 बिलियन डॉलर), राधाकिशन दमानी (15.8 बिलियन डॉलर), कुमार बिड़ला (14.9 बिलियन डॉलर), उदय कोटक (14.5 बिलियन डॉलर), कुशल पाल सिंह (9.9 बिलियन डॉलर), रवि जयपुरिया (9.9 बिलियन डॉलर) हैं.

और भारत में, मुंबई अरबपतियों की अधिकतम संख्या का घर है. मुंबई में 66 अरबपति रहते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 39 अरबपतियों के साथ कुछ लीग पीछे है, जबकि बेंगलुरु 21 अरबपतियों का घर है.

फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली 236.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया में सबसे अमीर हैं. और दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों में सात अमेरिकी हैं. इनमें एलन मस्क (174.5 बिलियन डॉलर), जेफ बेजोस (128.5 बिलियन डॉलर), लैरी एलिसन (118.3 बिलियन डॉलर), वॉरेन बफे (115.3 बिलियन डॉलर), बिल गेट्स (113.1 बिलियन डॉलर), स्टीव बाल्मर (95.6 बिलियन डॉलर), और माइकल ब्लूमबर्ग (94.5 बिलियन डॉलर) के नाम शामिल हैं.

वहीं, बीते साल नवंबर के अंत में, ब्रिटेन की इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन कंस्लटेंसी कंपनी Henley and Partners की रिपोर्ट के मुताबिक, सालभर में भारत के 8,000 करोड़पतियों ने देश छोड़ दिया था. इस आंकड़े के साथ अब भारत अमीरों के पलायन के मामले में टॉप-3 देशों में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें
क्यों इस साल 8000 करोड़पति छोड़ गए भारत? इन देशों को बना रहे नया ठिकाना