बाज़ार: सोने ने देखी तेजी, तो चांदी की चमक पड़ी फीकी
आज, 17 मार्च को 24 कैरेट सोना 104 रुपये महंगा होकर 44965 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी की चमक आज कुछ फीकी रही।
आज, 17 मार्च को 24 कैरेट सोना 104 रुपये महंगा होकर 44965 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी की चमक आज कुछ फीकी रही।
Goodreturns वेबसाइट पर चल रहे भावों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का भाव 43,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, जबकि 24 कैरेट सोने के भाव 44,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। सोने के इस भाव में जीएसटी और टीसीएस शामिल नहीं किए गए हैं।
वहीं, चांदी 413 रुपये की गिरावट के साथ 66527 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुली। अगर चांदी के भावों की बात की जाए, तो Goodreturns वेबसाइट पर चल रहे भावों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज प्रति किलोग्राम चांदी के भाव 67,000 रुपये हैं।
आपको बता दें, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,840 रुपये (22 कैरेट), और 44,840 रुपये (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 67,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
*उपरोक्त भाव अलग-अलग शहरों में बाज़ार के ताजा आंकड़ों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।