आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूल पाएगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूल पाएगा।
नयी दिल्ली, इंदिरा गांधी की सरकार में 1975 में लगी इमरजेंसी को आज 45 साल पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूल पाएगा।
मोदी ने ट्वीट किया,
‘‘आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन।’’
उन्होंने कहा कि उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा। पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट में दो मिनट का एक वीडियो भी साझा किया है।
आपको बता दें कि देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू रहा। इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं।
Edited by रविकांत पारीक