एक..दो बार असफल रहने को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए : अभिनेता मैट डमोन
हॉलीवुड अभिनेता मैट डमोन का कहना है कि उन्हें असफल होने से कोई समस्या नहीं है। उन्हें लगता है कि इससे उन्हें सफलता को साकार करने में मदद मिलती है।
फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, ‘मार्शन’ के अभिनेता ने मैसाचुसेट्स में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन कैम्ब्रिज में स्नातक कर रहे छात्रों से कहा कि एक..दो बार असफल रहने को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि यह आपको सफलता हासिल करने में मदद करता है।
समारोह में अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार आप असफल हो जाते हैं और यह एक अच्छी बात है। कुछ असफलताओं ने मुझे और बेन (एफलेक) को ऑडिशन देने में काफी मदद की और एक युवा अभिनेता के रूप में हमने इसका इस्तेमाल किया।’’