देश में कोरोना से 30 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं रिकवर
कोविड-19 रोगियों के बीच रिकवरी दर 77.15% है, जो यह दर्शाती है कि पिछले कई महीनों में मरीजों के ठीक होने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई।
केन्द्र सरकार की टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट रणनीति का एक लक्ष्य कोविड के कारण मृत्यु दर को घटाना और मामला मृत्यु दर को कम करना है। उच्च स्तर की रिकवरी बरकरार रखने तथा लोगों का जीवन बचाने के लिए चिकित्सा देखभाल के एक समान मानकीकृत स्तर को उपलब्ध कराने के लिए नैदानिक उपचार प्रोटोकॉल को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
न केवल भारत की मामला मृत्यु दर वैश्विक औसत से कम है, बल्कि इसमें लगातार कमी आ रही है। वर्तमान में यह 1.74% है। लेकिन सक्रिय मामलों का अनुपात का 0.5% से कम हिस्सा वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। आंकड़े दर्शाते है कि 2% मामले आईसीयू में हैं, 3.5% से कम सक्रिय मामलें है, जो ऑक्सीजन युक्त बेड पर है।
इन उपायों के परिणामस्वरूप, भारत की कुल कोविड-19 रिकवरी कल 30 लाख (30,37,151) से अधिक हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 66,659 मरीजों के ठीक होने से भारत ने लगातार 8वें दिन 60,000 से अधिक मरीजों के ठीक होने की गति जारी रखी है। कोविड-19 रोगियों के बीच रिकवरी दर 77.15% है, जो यह दर्शाती है कि पिछले कई महीनों में मरीजों के ठीक होने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई।
अधिक संख्या में मरीजों के ठीक होने से ठीक हुए मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच अन्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। यह अंतर अब तक 22 लाख को पार कर गया। इससे यह सुनिश्चित होता है कि देश में सक्रिय मामलों की वास्तविक संख्या (8,31,124 जो सक्रिय चिकित्सा देखभाल के अधीन हैं) कम हुई हैं और वर्तमान में सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 21.11% हैं।
(सौजन्य से- PIB_Delhi)