ई कॉमर्स से 10 साल में पैदा होंगे 1.2 करोड़ रोज़गार : एचएसबीसी
वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता एचएसबीसी की एक रपट के अनुसार भारत में ई कामर्स क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है, जो कि आने वाले दिनों में रोज़गार सृजन के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
रपट के अनुसार, शुद्ध रूप से ईकामर्स आने वाले दस साल में भारत में 1.2 करोड़ नये रोज़गार सृजित कर सकता है।
इसके अनुसार ईकामर्स क्षेत्र में दस लाख भारतीय पहले ही काम कर रहे हैं और ‘इकामर्स सेवा क्षेत्र रोज़गार का नया स्रोत बन सकता है।’
रपट ने इस लिहाज से युवा जनसंख्या, स्मार्टफोन की बढ़ती संख्या तथा डिजिटल भुगतान क्रांति को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह ई कामर्स को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।- पीटीआई