Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

राजस्थान के अंधेरे गावों में रोशनी पहुँचा रहा है आईआईटी मद्रास,कई लोगों ने पहली बार देखी बिजली

जिन घरों में बिजली नहीं है, उन्हें एक वर्ग मीटर का एक सोलर पैनल दिया जाता है। इस पैनल से पैदा होने वाली बिजली को चार लेड एसिड बैटरियों में संग्रहित किया जाता है। ऐसे में एसी बिजली पर चलने वाले उपकरण डीसी बिजली पर चल जाते हैं। अब तक 1800 घरों को सफलतापूर्वक जोड़ा जा चुका है और अन्य2200 मकानों को अगले कुछ माह में जोड़ दिया जएगा।

राजस्थान के अंधेरे गावों में रोशनी पहुँचा रहा है आईआईटी मद्रास,कई लोगों ने पहली बार देखी बिजली

Tuesday June 07, 2016 , 5 min Read

थार मरूस्थल के एक किनारे पर स्थित लिखमासर गांव के एक किसान शैतानराम ने इस साल पहली बार अपने घर में बिजली के लाभों का स्वाद चखा है। वह कहते हैं कि ‘‘उनके परिवार के पांच सदस्यों ने वाकई एक नया सवेरा देखा है।’’ वह आईआईटी मद्रास की अगुवाई वाली नई प्रौद्योगिकी के शुरूआती लाभांवितों में से एक हैं। यह प्रौद्योगिकी उन 30 करोड़ भारतीयों के जीवन को रोशन करने का वादा करती है, जो आज भी बिजली आपूर्ति से वंचित हैं।

शैतानराम के खेड़े में 58 मकान हैं और यह राजस्थान के छोटे से शहर फलोदी का हिस्सा है। यह वही इलाका है, जो हाल ही में 51 डिग्री सेल्सियस तापमान के चलते सुखिर्यों में आ गया था। यह तापमान भारत में दर्ज अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है।

फलोदी की गर्मी और धूल-मिट्टी के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है, उसी तरह वहां विद्युतीकरण की एक चुपचाप क्रांति भी हो रही है। आईआईटी मद्रास के कुछ उर्जावान इंजीनियर वहां डीसी :डायरेक्ट करंट: का इस्तेमाल करके घरों को रोशन कर रहे हैं। वैसे पूरे भारत में एसी (अल्टरनेटिंग करंट) का इस्तेमाल करके बिजली पहुंचाई जाती है। ऐसे में जोधपुर जिले के रेतीले इलाके में बिजली आपूर्ति का एक नया तरीका विकसित कर बेहतर बनाया जा रहा है।

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने इसे एक परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी बताते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई नया आविष्कार नहीं है लेकिन दुनिया ने घरों को रोशन करने के लिए डीसी बिजली का इस्तेमाल छोड़ दिया था।’’आज भारत में कुछ हटकर सोचने वाले आईआईटी मद्रास के लोग डीसी बिजली को पुन: विकसित कर रहे हैं ताकि भारत की बिजली से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जा सके।

बिजली की कमी से जुड़ी मुश्किलों को हल कर सकने वाले इस उपाय में बहुत सी संभावनाएं हैं और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे का प्रमुख चालक बल बन सकता है, जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2022 तक हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कही है। यह खासतौर पर दूरदराज के गांव खेड़ों में बिजली पहुंचाने का एक उपयुक्त माध्यम बन सकता है।

फलोदी में ऐसे कई खेड़े हैं, जो अब तक ग्रिड से नहीं जुड़े हैं और सूरज ढलने के बाद इनके लिए रोशनी का मतलब सिर्फ और सिर्फ धुंए वाला कैरोसीन लैंप ही होता है। यहीं आईआईटी मद्रास अपनी ‘इन्वरटर विहीन बिजली आपूर्ति’के जरिए हस्तक्षेप कर रहा है।

जिन घरों में बिजली नहीं है, उन्हें एक वर्ग मीटर का एक सोलर पैनल दिया जाता है। इस पैनल से पैदा होने वाली बिजली को चार लेड एसिड बैटरियों में संग्रहित किया जाता है। ऐसे में एसी बिजली पर चलने वाले उपकरण डीसी बिजली पर चल जाते हैं। सौर उर्जा से चलने वाले अधिकतर उपकरणों में बैटरी बैकअप वाले सिस्टम ‘इन्वरटर’ लगाने पड़ते हैं, जो डीसी को एसी बिजली में बदलता है ताकि सामान्य बिजली उपकरण चलाए जा सकें।

फलोदी ने यह ‘ऑफ ग्रिड’ व्यवस्था पूरी तरह‘इन्वरटर विहीन तंत्र’ पर चलती है। यह पूरे तंत्र को 25-30 प्रतिशत ज्यादा दक्ष बनाता है और बिजली उपभोग में लगभग 50 प्रतिशत की कमी लाता है।

आईआईटी मद्रास से शिक्षित एवं फलोदी परियोजना की परियोजना प्रबंधक सुरभि महेश्वरी ने कहा कि पूरा ‘इन्वरटर विहीन तंत्र’स्थापित करने में लगभग 25 हजार रूपए की लागत आती है। वह कहती हैं कि गर्मी के चरम के दौरान भी आईआईटी मद्रास का यह तंत्र खराब नहीं हुआ और यह स्थानीय लोगों तक जरूरी राहत पहुंचाने में कामयाब रहा। फलोदी के हर लाभांवित मकान को एक छत का पंखा, एक एलईडी ट्यूबलाइट, एक एलईडी बल्ब और फोन चार्ज करने का एक प्वाइंट मिला है। ये सभी डीसी से संचालित होते हैं। जारी

महेश्वरी ने कहा कि अब तक 1800 घरों को सफलतापूर्वक जोड़ा जा चुका है और अन्य2200 मकानों को अगले कुछ माह में जोड़ दिया जएगा। तुलनात्मक रूप से देखा जाए, तो यदि हर घर को ग्रिड बिजली से जोड़ा जाता तो प्रति मकान आने वाला खर्च एक लाख रूपए से ज्यादा होता। आईआईटी मद्रास ने इस प्रौद्योगिकी पर दक्षता तो पिछले कुल साल में ही हासिल कर ली थी लेकिन इसका प्रमाण तब मिला जब वर्ष 2015 में चेन्नई में आई भीषण बाढ़ के दौरान इसने राज्य में काम करना शुरू किया।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला ने अपने घर पर 125 वाट का छोटा सौर तंत्र लगाया है। उन्होंने याद किया कि भारी बारिश के बाद चेन्नई स्थित आईआईटी परिसर में तीन दिन तक बिजली नहीं थी। सिर्फ एक ही घर में लगातार बिजली आ रही थी और वह घर उनका अपना था क्योंकि वहां उन्होंने ‘विकेंद्रीकृत डीसी सौर तंत्र’लगाया हुआ था।

उन्होंने कहा कि ‘‘आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित यह महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी बिजली का इस्तेमाल करने का बेहद दक्ष तरीका है।’’राजस्थान से संबंध रखने वाले झुनझुनवाला ने कहा कि फलोदी परियोजना ‘‘बेहद संतोषजनक है क्योंकि यह भीषण गर्मी के चरम पर भी स्थानीय लोगों को एक बड़ा सहारा देती है।’’जारी

झुनझुनवाला का मानना है कि यदि आईआईटी मद्रास का यह प्रयोग काम कर जाता है तो यह उन सुदूर मकानों तक बिजली पहुंचाने का मॉडल बन सकता है, जिन्हें ग्रिड से जोड़ना मुश्किल है। शहरों तक में अपार्टमेंटों में भी इस ‘इन्वरटर विहीन’ व्यवस्था का इस्तेमाल करके लंबे समय तक बिजली गुल होने पर या आपदा की स्थितियों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। झुनझुनवाला ने कहा, ‘‘डीसी के बारे में एकबार फिर विचार करने के लिए सोच में बदलाव जरूरी है।’’ 

यह दरअसल 19वीं सदी में दो महान अमेरिकी आविष्कारकों- निकोला टेस्ला और थॉमस एडीसन के बीच की लड़ाई थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि दुनिया ने अल्टरनेटिंग करंट को अपना लिया। टेस्ला एसी बिजली की आपूर्ति पर जोर दे रहे थे और अंतत: जॉर्ज वेस्टिंगहाउस के समर्थन से उन्होंने इसे मानक बनाने में सफलता हासिल कर ली।

झुनझुनवाला कहते हैं कि यदि विक्रेंद्रीकृत सौर डीसी बिजली को व्यापक स्तर पर अपनाए जाने के लिए बढ़ावा दिया जाता है तो इससे लंबे समय तक गुल रहने वाली बिजली की समस्या का एक टिकाउ हल मिल सकता है। (पल्लव बाग्ला-पीटीआई)