जिस फिल्म में नवोदित अभिनेता काम करते हैं वह हमेशा बहुत खास होती हैःनाना पाटेकर
नवदित अभिनेताओं के सामने नाना पाटेकर को याद आये अपने पुराने दिन
जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर का मानना है कि जिस फिल्म में नवोदित अभिनेता काम करते हैं वह हमेशा बहुत खास होती है क्योंकि काम करने के दौरान उनके मन में किसी तरह का संदेह नहीं रहता है।
पाटेकर ने दिग्गज एक्शन निर्देशक श्याम कौशल के छोटे बेटे सन्नी की पहली फिल्म ‘‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’’ के लांच में कल शिरकत की थी। शैलेंद्र सिंह इस फिल्म के लिए पहली बार निर्माता से निर्देशक बने हैं।
निर्देशक को संबोधित करते हुए नाना ने कहा, ‘‘ आपने सभी नए बच्चों को लिया है। मुझे ‘अंकुश’ के दिन याद आते हैं, जब एन चंद्र ने सभी नए बच्चों को लिया था, जिनमें से एक मैं भी था। ऐसी फिल्मों का ज्यादा महत्व होता है, जिस तरह से ये बच्चे काम करते हैं, उनके मन में कोई संदेह नहीं होता है।’’
65 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘ जनता किस तरह की फिल्में पसंद करती हैं इस बारे में नहीं जानता। अच्छी फिल्में नहीं चलती हैं और ‘बेहूदा’ फिल्में चल जाती हैं। तो आपकी फिल्म के बारे में क्या कह सकता हूं। सिर्फ शुभकामनाएं दे सकता हूं।’’
श्याम ने कहा कि यह एक खास लम्हा है कि ‘अबतक छप्पन’ के अभिनेता उनके बेटे का समर्थन करने के लिए उसके लिए खास दिन पर आए।-पीटीआई