कोरोना वायरस की चपेट में आकर 7 मौतें, देश में 350 से अधिक लोग पाये गए संक्रमित
कोरोना वायरस की चपेट में आकर रविवार को तीन लोगों की मौत हुई है, इस तरह यह आंकड़ा 7 तक पहुँच चुका है।
कोरोना वायरस की चपेट में आकर रविवार को तीन लोगों की मौत हुई है, इस तरह यह आंकड़ा 7 को छू चुका है। कोरोना वायरस संक्रामण के मामलों में बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है, देश में अबतक 354 लोगों के कोरोना वायरस संक्रामण की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच केंन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला उठाते हुए देश के 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इन सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पाये गए हैं।
जिन 75 जिलों में लॉक डाउन की घोषण की गई है, उन जिलों में मुंबई, दिल्ली, पटना, लखनऊ, पुणे, नोएडा, भोपाल, हैदराबाद और जयपुर आदि बड़े जिले भी शामिल हैं। इन सब के बीच पंजाब और उत्तराखंड की सरकार ने भी राज्यों में 31 मार्च तक लॉक डाउन का बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश भर में सभी मेट्रो सेवाओं को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है, इसी के साथ लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए 31 मार्च तक के लिए अंतर्राज्यीय बस सेवाओं पर भी रोक लगा दी है।
इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को फोन पर बिहार में आने वाली सभी फ्लाइटों पर रोक लगाने की मांग की है।